ECGC PO Notification 2022: पीओ की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, इन स्टेप्स से करें अप्लाई


एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (ECGC) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) 2022 की भर्ती का नोटिफिकेशन (ECGC PO Notification 2022) जारी कर दिया है। पीओ के 75 पदों पर भर्तियां होनी हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 20 अप्रैल तक ऑफिशियल वेबसाइट ecgc.in पर आवेदन कर सकते हैं। ईसीजीसी पीओ ऑनलाइन परीक्षा 29 मई को होनी है। एडमिट कार्ड 25 अप्रैल को जारी किया जाएगा।

पद का नाम
प्रोबेशनरी ऑफिसर

कुल पदों की संख्या
75 पद

शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए।

उम्र सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया
भर्ती प्रक्रिया में एक ऑनलाइन परीक्षा होती है जिसके बाद परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का साक्षात्कार होता है। ऑनलाइन परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टेस्ट- मल्टीपल च्वॉइस सवाल (MCQs) और डिस्क्रिप्टिव पेपर (अंग्रेजी भाषा का परीक्षण) शामिल होंगे।

आवेदन शुल्क
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये और अन्य उम्मीदवारों के लिए 850 रुपये है।

ECGC PO Recruitment 2022: भर्ती के लिए ऐसे करें अप्लाई

स्टेप 1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ecgc.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर दिए गए‘Click here to apply for Probationary Officer’ के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4: मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें।
स्टेप 5: रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉग इन करें।
स्टेप 6: एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
स्टेप 7: फोटो और साइन अपलोड करें।
स्टेप 8: आवेदन फीस जमा करें।
स्टेप 9: सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट ले लें।

Apply Online Direct Link

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें।

Difference between a Judge and Magistrate: जज और मजिस्ट्रेट में क्या है अंतर? जानें दोनों के अधिकार और कार्य

Source link

Enable Notifications OK No thanks