Supreme Court: सुकेश चंद्रशेखर को लेकर ईडी ने किए चौंकाने वाले खुलासे, दिल्ली से बाहर जेल में ट्रांसफर का विरोध किया


ख़बर सुनें

प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार सुकेश चंद्रशेखर को लेकर सुप्रीम कोर्ट में बड़े खुलासे किए। ईडी ने कहा है कि सुकेश मनी लॉन्ड्रिंग से लेकर उगाही जैसे काम तक करता था। यह काम वह संवैधानिक पदों पर बैठे सरकारी अधिकारियों की आवाज में बात कर किया करता था। इसी के साथ ईडी ने सुकेश की उस याचिका का विरोध किया, जिसमें उसने खुद को दिल्ली से बाहर किसी जेल में ट्रांसफर करने की मांग की है। 

गौरतलब है कि सुकेश मनी लॉन्ड्रिंग और सरकारी अफसर बन कर कई लोगों से उगाही करने के मामले में तिहाड़ जेल में बंद है। इस मामले में सुकेश की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है और जेल स्टाफ से ही उसकी जान पर खतरा बताते हुए दिल्ली के बाहर किसी जेल में ट्रांसफर करने की मांग की है। 

मामले में जस्टिस सीटी रवि कुमार और सुधांशु धूलिया की वेकैशन बेंच के सामने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि ईडी सुकेश की याचिका में दखल देना चाहती है, क्योंकि एजेंसी ही उसके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच कर रही है। मेहता ने कहा कि ईडी को याचिकाकर्ता के बर्ताव को लेकर काफी कुछ कहना है। बेंच ने इस मामले की सुनवाई मंगलवार को करने पर सहमति जता दी। 

सुकेश की पत्नी ने क्यों जताया पति की जान को खतरा?
सुकेश पर अपनी पत्नी लीना के साथ रहने के लिए तिहाड़ जेल के अधिकारियों को हर पखवाड़े में 60 लाख से 75 लाख रुपये रिश्वत देने का आरोप है। उसने जेल में उसकी और उसकी पत्नी की मदद करने के कारण जांच के दायरे में आए कारागार अधिकारियों से खतरा होने की आशंका जताई है और खुद को दिल्ली के बाहर स्थित किसी जेल में उसे स्थानांतरित किए जाने का अनुरोध किया है।

किन मामलों में गिरफ्तार है सुकेश?
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चार अप्रैल को जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर को 2017 के निर्वाचन आयोग रिश्वत कांड से जुड़े एक अन्य धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया था। केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा फोर्टिस हेल्थेयर के प्रवर्तक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह सहित कुछ लोगों से धोखाधड़ी करने और वसूली करने के आरोप में पिछले साल गिरफ्तार किए जाने के बाद 32 वर्षीय चंद्रशेखर पहले से ही जेल में था। चंद्रशेखर से कथित संबंध होने की वजह से ईडी ने वर्ष 2021 में बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों और मॉडल से पूछताछ की थी।

विस्तार

प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार सुकेश चंद्रशेखर को लेकर सुप्रीम कोर्ट में बड़े खुलासे किए। ईडी ने कहा है कि सुकेश मनी लॉन्ड्रिंग से लेकर उगाही जैसे काम तक करता था। यह काम वह संवैधानिक पदों पर बैठे सरकारी अधिकारियों की आवाज में बात कर किया करता था। इसी के साथ ईडी ने सुकेश की उस याचिका का विरोध किया, जिसमें उसने खुद को दिल्ली से बाहर किसी जेल में ट्रांसफर करने की मांग की है। 

गौरतलब है कि सुकेश मनी लॉन्ड्रिंग और सरकारी अफसर बन कर कई लोगों से उगाही करने के मामले में तिहाड़ जेल में बंद है। इस मामले में सुकेश की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है और जेल स्टाफ से ही उसकी जान पर खतरा बताते हुए दिल्ली के बाहर किसी जेल में ट्रांसफर करने की मांग की है। 

मामले में जस्टिस सीटी रवि कुमार और सुधांशु धूलिया की वेकैशन बेंच के सामने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि ईडी सुकेश की याचिका में दखल देना चाहती है, क्योंकि एजेंसी ही उसके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच कर रही है। मेहता ने कहा कि ईडी को याचिकाकर्ता के बर्ताव को लेकर काफी कुछ कहना है। बेंच ने इस मामले की सुनवाई मंगलवार को करने पर सहमति जता दी। 

सुकेश की पत्नी ने क्यों जताया पति की जान को खतरा?

सुकेश पर अपनी पत्नी लीना के साथ रहने के लिए तिहाड़ जेल के अधिकारियों को हर पखवाड़े में 60 लाख से 75 लाख रुपये रिश्वत देने का आरोप है। उसने जेल में उसकी और उसकी पत्नी की मदद करने के कारण जांच के दायरे में आए कारागार अधिकारियों से खतरा होने की आशंका जताई है और खुद को दिल्ली के बाहर स्थित किसी जेल में उसे स्थानांतरित किए जाने का अनुरोध किया है।

किन मामलों में गिरफ्तार है सुकेश?

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चार अप्रैल को जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर को 2017 के निर्वाचन आयोग रिश्वत कांड से जुड़े एक अन्य धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया था। केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा फोर्टिस हेल्थेयर के प्रवर्तक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह सहित कुछ लोगों से धोखाधड़ी करने और वसूली करने के आरोप में पिछले साल गिरफ्तार किए जाने के बाद 32 वर्षीय चंद्रशेखर पहले से ही जेल में था। चंद्रशेखर से कथित संबंध होने की वजह से ईडी ने वर्ष 2021 में बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों और मॉडल से पूछताछ की थी।



Source link

Enable Notifications OK No thanks