EID 2022: मुंबई में मन्नत की बालकनी पर निकला ‘चांद’, दो साल बाद प्रशंसकों को हुआ शाहरुख का दीदार


अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Published by: निधि पाल
Updated Tue, 03 May 2022 07:42 PM IST

ख़बर सुनें

कोरोना संक्रमण काल के कमजोर पड़ने के साथ ही देश भर में मंगलवार को धूमधाम से मनाई गई। ईद पर यहां मुंबई में फिल्मी दीवानों को भी एक चांद नजर आ गया। दोपहर से ही खुले आसमान के नीचे मौसम का कहर झेल रहे हजारों लोगों की मन्नत देर शाम पूरी हुई। जब उनकी ‘ईद मुबारक’ का जवाब देने अभिनेता शाहरुख खान खुद अपने बंगले मन्नत के बाहर जुटे लोगों का दीदार करने आ गए।

शाहरुख खान आमतौर पर ईद के दिन अपने बंगले की चारदीवारी पर बनी लोहे की बालकनी पर आकर अपने प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार करते रहे हैं। लेकिन बीते दो साल से ये सिलसिला बंद था। इस साल शाहरुख को मिलने फिर हजारों लोग यहां जुटे। दोपहर से ही हल्ला गुल्ला मचना शुरू हो गया तो स्थानीय पुलिस ने भी यहां पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया। दिन ढलने से कुछ ही देर पहले शाहरुख अपनी बालकनी में नमूदार हुए तो उनके प्रशंसकों ने शोर मचा मचाकर आसमान सिर पर उठा लिया।

शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ अगले साल रिलीज होने वाली है लेकिन ईद के मौके पर अक्सर पठानी सूट में दिखने वाले शाहरुख इस बार अपनी फेवरिट ड्रेस जीन्स और टी-शर्ट में ही दिखे। सामने से आती सूरज की किरणों से बचने के लिए धूप का चश्मा लगाए शाहरुख बहुत ही चित्ताकर्षक नजर आए। अपने प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार करने के लिए उन्होंने दोनों हाथ जोड़कर नमस्ते की और फिर ईद मुबारक की दुआएं कुबूल करने को आदाब भी किया।

कोरोना संक्रमण काल के कमजोर पड़ने के साथ ही देश भर में मंगलवार को धूमधाम से मनाई गई। ईद पर यहां मुंबई में फिल्मी दीवानों को भी एक चांद नजर आ गया। दोपहर से ही खुले आसमान के नीचे मौसम का कहर झेल रहे हजारों लोगों की मन्नत देर शाम पूरी हुई। जब उनकी ‘ईद मुबारक’ का जवाब देने अभिनेता शाहरुख खान खुद अपने बंगले मन्नत के बाहर जुटे लोगों का दीदार करने आ गए।



Source link

Enable Notifications OK No thanks