Assembly elections: चुनाव आयोग ने राज्यों को स्टार प्रचारकों के लिए पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने का दिया निर्देश


एजेंसी, नई दिल्ली।
Published by: Jeet Kumar
Updated Sun, 06 Feb 2022 02:56 AM IST

सार

आयोग ने कहा कि स्टार प्रचारक चुनावी प्रक्रिया के अभिन्न अंग हैं और निष्पक्ष चुनाव के लिए उनकी सुरक्षा को सर्वाधिक महत्व दिया जाना चाहिए।

ख़बर सुनें

चुनाव आयोग ने शनिवार को सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों को चुनाव के दौरान उनके राज्यों में पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश दिया है। आयोग का यह निर्देश एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर पश्चिमी यूपी में हुई फायरिंग की घटना के कुछ दिनों बाद आया है।

आयोग ने अपने पत्र में कहा कि यह उसके संज्ञान में लाया गया है कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों को सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं का समाना करना पड़ा है। आयोग ने कहा कि स्टार प्रचारक चुनावी प्रक्रिया के अभिन्न अंग हैं और निष्पक्ष चुनाव के लिए उनकी सुरक्षा को सर्वाधिक महत्व दिया जाना चाहिए।

हालांकि इस पत्र में किसी विशेष घटना का उल्लेख नहीं किया गया है। यूपी चुनाव में ओवैसी एआईएमआईएम के स्टार प्रचारक हैं और उनकी पार्टी तेलंगाना में मान्यता प्राप्त है।

पत्र में इसके साथ ही कहा गया है कि राजनीतिक दल उनके स्टार प्रचारकों के दौरे, उनके रूट चार्ट और अन्य आवश्यक सूचनाएं मुख्य निर्वाचन अधिकारी और संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी को मुहैया कराएंगे। स्टार प्रचारकों की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी राज्य और जिला स्तर पर नोडल अधिकारी करेंगे।

विस्तार

चुनाव आयोग ने शनिवार को सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों को चुनाव के दौरान उनके राज्यों में पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश दिया है। आयोग का यह निर्देश एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर पश्चिमी यूपी में हुई फायरिंग की घटना के कुछ दिनों बाद आया है।

आयोग ने अपने पत्र में कहा कि यह उसके संज्ञान में लाया गया है कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों को सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं का समाना करना पड़ा है। आयोग ने कहा कि स्टार प्रचारक चुनावी प्रक्रिया के अभिन्न अंग हैं और निष्पक्ष चुनाव के लिए उनकी सुरक्षा को सर्वाधिक महत्व दिया जाना चाहिए।

हालांकि इस पत्र में किसी विशेष घटना का उल्लेख नहीं किया गया है। यूपी चुनाव में ओवैसी एआईएमआईएम के स्टार प्रचारक हैं और उनकी पार्टी तेलंगाना में मान्यता प्राप्त है।

पत्र में इसके साथ ही कहा गया है कि राजनीतिक दल उनके स्टार प्रचारकों के दौरे, उनके रूट चार्ट और अन्य आवश्यक सूचनाएं मुख्य निर्वाचन अधिकारी और संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी को मुहैया कराएंगे। स्टार प्रचारकों की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी राज्य और जिला स्तर पर नोडल अधिकारी करेंगे।



Source link

Enable Notifications OK No thanks