इंग्लिश बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाज के ओवर में जड़े 5 छक्के, बनाया रिकॉर्ड, VIDEO


लंदन. प्रेम सिसोदिया (Prem Sisodiya) टी20 ब्लास्ट के अपने एक मुकाबले को भूलना चाहेंगे. भारतीय मूल के इस बाएं हाथ के स्पिनर के ओवर में एसेक्स के बल्लेबाजों ने 5 छक्के जड़े. इस कारण उनकी टीम को हार मिली. मैच में (Essex vs Glamorgan) एसेक्स ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 254 रन का विशाल स्कोर खड़ा. टीम की ओर से 2 बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ा. यह टी20 लीग के इतिहास का 5वां सबसे बड़ा स्कोर है. जवाब में ग्लेमॉर्गन की टीम 7 विकेट पर 185 रन ही बना सकी. इस तरह से एसेक्स ने यह मैच 69 रन से जीता.

एसेक्स की पारी का 16वां ओवर 23 साल के बाएं हाथ के स्पिनर प्रेम सिसोदिया डालने आए. शनिवार रात खेले गए मैच में बाएं हाथ के बल्लेबाज पॉल वॉल्टर ने पहली 4 गेंदों पर 4 छक्के जड़े. उन्होंने 5वीं गेंद भी बड़ा शॉट खेला, लेकिन इस पर सिर्फ एक रन मिला. अंतिम गेंद पर डैन लॉरेंस ने छक्का जड़ दिया. इस तरह से ओवर में कुल 31 रन बने. एसेक्स की ओर से लॉरेंस ने 37 गेंद पर 71 रन बनाए. स्ट्राइक रेट 192 का रहा. 8 चौके और 3 छक्के लगाए.

वॉल्टर ने 252 की स्ट्राइक रेट से रन जड़े

पॉल वॉल्टर ने 23 गेंद पर 58 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 252 का रहा. उन्होंने 2 चौके और 6 छक्के लगाए. प्रेम सिसोदिया ने 4 ओवर में 57 रन देकर 2 विकेट लिए. जेमी मैक्लॉरी ने भी 32 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. एसेक्स की ओर से ओपनर बल्लेबाज एडम रॉसिंग्टन ने भी आक्रामक पारी खेली. उन्होंने 23 गेंद पर 45 रन बनाए. 7 चौका और एक छक्का लगाया. डेनियल सैम्स 10 गेंद पर 21 रन बनाकर नाबाद रहे.

IND vs ENG: रवींद्र जडेजा की बैटिंग पर एंडरसन ने उठाए सवाल, भारतीय ऑलराउंडर ने इस तरह की बोलती बंद

जवाब में ग्लेमॉर्गन की ओर से कप्तान सैम नॉर्थईस्ट के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज प्रभाव नहीं छोड़ सका. उन्होंने 56 गेंद पर 97 रन बनाए. 10 चौका और 4 छक्का जड़ा. टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 185 रन ही बना सकी. डेनियल सैम्स ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए. लॉरेंस को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला.

Tags: Ecb, England, T20 blast



image Source

Enable Notifications OK No thanks