EPFO News: नौकरीपेशा के लिए बड़ी खबर, ईपीएफ जमा पर मिलेगा 8.1 फीसदी ब्याज


नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए ईपीएफ (EPF) जमा पर 8.1 फीसदी ब्याज दर को मंजूरी दे दी है. एंप्लाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन या ईपीएफओ (EPFO) ऑफिस के आदेश में इस बाद की जानकारी दी गई है.

अगर आप नौकरीपेशा हैं तो घर बैठे कई तरीकों से अपने पीएफ के बैलेंस (PF Bance) की जांच कर सकते हैं. आप मिस्ड कॉल और एसएमएस के जरिए भी अपना पीएफ बैलैंस चेक कर सकते हैं.


मिस्ड कॉल के जरिए
आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दें. इसके बाद ईपीएफओ से एक संदेश मिलेगा, जिसमें आपके पीएफ खाते की डिटेल मिल जाएगी. यह कॉल यूएएन के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से भेजना होगा.

एसएमएस के जरिए
अगर आपका यूएएन ईपीएफओ के पास रजिस्‍टर्ड है तो आपके लेटेस्ट कॉन्ट्रिब्‍यूशन और पीएफ बैलेंस की जानकारी मैसेज से मिल सकती है. इसके लिए आपको 7738299899 पर EPFOHO UAN ENG लिखकर भेजना होगा. आखरी तीन अक्षर भाषा के लिए हैं. अगर आपको हिंदी में जानकारी चाहिए तो आप EPFOHO UAN HIN लिखकर भेज सकते हैं. यह एसएमएस यूएएन के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से भेजना होगा.

Tags: EPF, Epfo, PF account, PF balance



image Source

Enable Notifications OK No thanks