50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी से लैस Huawei Enjoy 50 Pro पेश, मात्र 30 मिनट में 50% होगा चार्ज


Huawei ने चीनी बाजार में Huawei Enjoy 50 Pro को बुधवार को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 680 SoC प्रोसेसर दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 40W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यहां हम आपको इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
 

Huawei Enjoy 50 Pro की उपलब्धता और कलर

उपलब्धता की बात की जाए तो Huawei Enjoy 50 Pro की प्री सेल 29 जुलाई से शुरू होगी और यह फिलहाल Vmall पर लिस्टेड है। स्टोरेज की बात करें तो यह 8GB RAM के साथ 128GB और 256GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन देगा। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह Emerald Green, Magic Night Black, Snow White और Star Sea Blue कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। हालांकि लिस्टिंग से कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं होता है, लेकिन यह मिड रेंज  स्मार्टफोन माना जा रहा है।
 

Huawei Enjoy 50 Pro के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की बात करें तो Huawei Enjoy 50 Pro  में 6.7 इंच की LCD स्क्रीन दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन फुल HD+ 1080×2388 पिक्सल और 90Hz रिफ्रेश रेट और 270Hz टच सैंपलिंग रेट है। प्रोसेसर की बात करें तो Huawei Enjoy 50 Pro में Snapdragon 680 SoC के साथ Adreno 610 GPU दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह आउट ऑफ द बॉक्स HarmonyOS 2 पर काम करता है।

कैमरा की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और  f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 40W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बैटरी सिर्फ 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। सेंसर की बात करें तो इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Enable Notifications OK No thanks