विदा लता मंगेश्कर: ‘हम जहां जहां चलेंगे आपका साया साथ होगा…’, अमूल ने कुछ इस अंदाज में दी स्वर कोकिला को विदाई


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Mon, 07 Feb 2022 11:48 AM IST

सार

अमूल के पोस्टर में लता मंगेश्कर के तीन रूपों को दिखाया गया है। एक तस्वीर उनके बचपन की है। दूसरी में वह तानपुरा बजाते हुए दिख रहीं हैं, तो तीसरी में वह माइक पर गाना गा रही हैं। 

ख़बर सुनें

भारत के लगभग हर रेडियो पर बजने वाली वो सुरीली लता मंगेश्कर की आवाज रविवार को हमेशा के लिए खामोश हो गई। मां सरस्वती की साधक इस दुनिया को छोड़ दूसरे लोक चली गईं। उनका जाना भारत ही नहीं पूरी दुनिया को खामोश कर गया। अनगिनत गानें एक बार फिर से हर किसी की जुबां पर आने लगे। महान गायिका लता मंगेश्कर के निधन के बाद से उन्हें हर कोई अपने-अपने अंजाद में विदाई और श्रद्धांजलि दे रहा है। 

इस बीच लोकप्रिय डेयरी ब्रांड ‘अमूल’ ने भी उन्हें अपने ही अंदाज में श्रद्धांजलि पेश की है। अनोखे अंदाज में तस्वीरों को पेश करने वाले अमूल ने लता मंगेश्कर को श्रद्धांजलि देते हुए एक पोस्टर रिलीज किया है। इसमें लता मंगेश्कर के तीन रूपों को दिखाया गया है। एक तस्वीर उनके बचपन की है। दूसरी में वह तानपुरा बजाते हुए दिख रहीं हैं, तो तीसरी में वह माइक पर गाना गा रही हैं। 

आपका साया साथ होगा…
इस तस्वीर के साथ अमूल ने लिखा है, ‘हम जहां जहां चलेंगे आपका साया साथ होगा’। दरअसल, यह 1966 की फिल्म ‘मेरा साया’ से उनके लोकप्रिय गीत, ‘तू जहां-जहां चलेगा मेरा साया साथ होगा’ से बनाया गया है। अमूल ने इसी गाने का संदर्भ लेते हुए पोस्टर तैयार करके लता मंगेश्कर को अनोखे अंदाज में श्रद्धांजलि अर्पित् की है। 

हर कोई दे रहा श्रद्धांजलि
लता मंगेश्कर को श्रद्धांजलि देने वालों में सिर्फ सिनेमा जगत के लोग नहीं हैं। भारत रत्न स्वर कोकिला की अंतिम यात्रा में बॉलीवुड के अलावा खेल जगत, राजनीति से जुड़े लोग भी शामिल हुए। कई क्रिकेटर्स ने उनके निधन पर शोक जताया तो पीएम मोदी भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे थे। 

कोरोना के बाद अस्पताल में किया गया था भर्ती
भारत रत्न लता मंगेश्कर को कोरोना संक्रमण व निमोनिया होने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था। पिछले सप्ताह तक उनकी तबीयत में सुधार भी दिख रहा था, लेकिन शनिवार को हालत बिगड़ने पर उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया, इसके बाद शनिवार को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। रविवार शाम शिवाजी पार्क मैदान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम उद्धव ठाकरे, शाहरुख खान, श्रद्धा कपूर, आशा भोंसले, सचिन तेंदुलकर, देवेंद्र फडणवीस, और कई अन्य हाई-प्रोफाइल हस्तियों ने संगीत के दिग्गज के अंतिम संस्कार में भाग लिया और दिवंगत आत्मा को अंतिम सम्मान दिया।

विस्तार

भारत के लगभग हर रेडियो पर बजने वाली वो सुरीली लता मंगेश्कर की आवाज रविवार को हमेशा के लिए खामोश हो गई। मां सरस्वती की साधक इस दुनिया को छोड़ दूसरे लोक चली गईं। उनका जाना भारत ही नहीं पूरी दुनिया को खामोश कर गया। अनगिनत गानें एक बार फिर से हर किसी की जुबां पर आने लगे। महान गायिका लता मंगेश्कर के निधन के बाद से उन्हें हर कोई अपने-अपने अंजाद में विदाई और श्रद्धांजलि दे रहा है। 

इस बीच लोकप्रिय डेयरी ब्रांड ‘अमूल’ ने भी उन्हें अपने ही अंदाज में श्रद्धांजलि पेश की है। अनोखे अंदाज में तस्वीरों को पेश करने वाले अमूल ने लता मंगेश्कर को श्रद्धांजलि देते हुए एक पोस्टर रिलीज किया है। इसमें लता मंगेश्कर के तीन रूपों को दिखाया गया है। एक तस्वीर उनके बचपन की है। दूसरी में वह तानपुरा बजाते हुए दिख रहीं हैं, तो तीसरी में वह माइक पर गाना गा रही हैं। 

आपका साया साथ होगा…

इस तस्वीर के साथ अमूल ने लिखा है, ‘हम जहां जहां चलेंगे आपका साया साथ होगा’। दरअसल, यह 1966 की फिल्म ‘मेरा साया’ से उनके लोकप्रिय गीत, ‘तू जहां-जहां चलेगा मेरा साया साथ होगा’ से बनाया गया है। अमूल ने इसी गाने का संदर्भ लेते हुए पोस्टर तैयार करके लता मंगेश्कर को अनोखे अंदाज में श्रद्धांजलि अर्पित् की है। 

हर कोई दे रहा श्रद्धांजलि

लता मंगेश्कर को श्रद्धांजलि देने वालों में सिर्फ सिनेमा जगत के लोग नहीं हैं। भारत रत्न स्वर कोकिला की अंतिम यात्रा में बॉलीवुड के अलावा खेल जगत, राजनीति से जुड़े लोग भी शामिल हुए। कई क्रिकेटर्स ने उनके निधन पर शोक जताया तो पीएम मोदी भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे थे। 

कोरोना के बाद अस्पताल में किया गया था भर्ती

भारत रत्न लता मंगेश्कर को कोरोना संक्रमण व निमोनिया होने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था। पिछले सप्ताह तक उनकी तबीयत में सुधार भी दिख रहा था, लेकिन शनिवार को हालत बिगड़ने पर उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया, इसके बाद शनिवार को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। रविवार शाम शिवाजी पार्क मैदान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम उद्धव ठाकरे, शाहरुख खान, श्रद्धा कपूर, आशा भोंसले, सचिन तेंदुलकर, देवेंद्र फडणवीस, और कई अन्य हाई-प्रोफाइल हस्तियों ने संगीत के दिग्गज के अंतिम संस्कार में भाग लिया और दिवंगत आत्मा को अंतिम सम्मान दिया।



Source link

Enable Notifications OK No thanks