Gangubai Kathiawadi में Ajay Devgn का First Look रिलीज, 20 मिनट का रोल, दमदार है कहानी


संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की मच अवेटेड फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) से ऐक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn first look) का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया गया है। पोस्टर में अजय देवगन एक विंटेज कार के आगे काला चश्मा पहने और टोपी लगाए खड़े हैं। चेहरे पर सीरियस लुक है।

बता दें कि अजय देवगन ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में करीम लाला नाम (Ajay Devgn as Karim Lala in Gangubai Kathiawadi) का किरदार निभा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में अजय देवगन का सिर्फ 20 मिनट का रोल है, लेकिन यह फिल्म की कहानी में अहम रोल प्ले करेगा।

कौन थे करीम लाला, जिनका किरदार निभा रहे अजय

करीम लाला (who was Karim Lala), दरअसल गंगूबाई के राखी भाई थे, जो गुजरे जमाने के डॉन थे। गंगूबाई उन्हें राखी बांधती थी। एक बार जब करीम लाला के गैंग के एक गुंडे शौकत ने गंगूबाई के साथ गलत हरकत की तो वह करीम लाला के पास पहुंच गई थीं।

गंगूबाई ने करीम लाला से न्याय मांगा, जिन्होंने बदले में मदद का आश्वासन दिया। बाद में जब शौकत आया तो करीम लाला ने गंगूबाई का बदला लेते हुए उसे बुरी तरह पीटा था। तभी से गंगूबाई, करीम लाला को राखी बांधने लगी थीं।

Gangubai Kathiawadi Release Date: इस दिन रिलीज होगी Alia Bhatt की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’
पढ़ें: गंगा हरजीवनदास के ‘गंगूबाई’ बनने की असली कहानी, जिसकी धमक से डरता था मुंबई माफिया

4 फरवरी को ट्रेलर, 25 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म
‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का ट्रेलर 4 फरवरी को रिलीज होगा। पहले यह फिल्म 11 सितंबर 2020 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण रिलीज टाल दी गई। अब फाइनली यह फिल्म 25 फरवरी को थिअटर्स में रिलीज होगी। ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में आलिया भट्ट गंगूबाई के रोल में हैं। उनके और अजय देवगन के अलावा फिल्म में विजय राज, सीमा पहवा, जिम सार्भ और वरुण कपूर जैसे ऐक्टर्स हैं।
‘पुष्पा’ और ‘बाहुबली’ जैसी फिल्मों से बढ़ा साउथ सिनेमा का क्रेज, इस खतरे से ऐसे निपटेगा बॉलिवुड
यह है फिल्म की कहानी
फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ मशहूर लेखक और पत्रकार एस हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई’ पर आधारित है। यह गंगूबाई कोठेवाली की असल कहानी है। मुंबई अंडरवर्ल्‍ड की दुनिया में गंगूबाई ऐसा नाम रहा है, जिसके कोठे पर बिना उसकी मर्जी के बड़े-बड़े गैंगस्‍टर भी कदम नहीं रखते थे। वह सेक्‍सवर्करों के हित में भी काम करती थी और उनके लिए भी। गंगूबाई का कद का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आजाद मैदान में उसके भाषण को 60 के दशक में हर बड़े अखबार ने जगह दी थी।

रणबीर कपूर के बाद अब संजय लीला भंसाली भी कोरोना पॉजिटिव, मुश्‍क‍िल में ‘गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी’

आलिया भट्ट के दिलकश अंदाज़ ने उड़ाई फैन्स की नींद

Ajay Devgn in Gangubai Kathiawadi

‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में अजय देवगन

image Source

Enable Notifications OK No thanks