Gold Price Today: सोना आज महंगा हुआ, चांदी भी 482 रुपये मजबूत, चेक करिए लेटेस्ट रेट?


हाइलाइट्स

दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 115 रुपये की बढ़त के साथ 51,166 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.
चांदी का भाव भी 482 रुपये चढ़कर 55,485 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया.
इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर Gold Price का मैसेज आ जाएगा.

नई दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में उछाल से दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 115 रुपये की बढ़त के साथ 51,166 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,051 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी.

इसी तरह चांदी का भाव भी 482 रुपये चढ़कर 55,485 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 55,003 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘अमेरिकी केंद्रीय बैंक की बैठक से पहले सोने के भाव मजबूत रहे. कमजोर डॉलर से भी इसे समर्थन मिला.’’ एमसीएक्स पर भी आज सोने में तेजी देखने को मिल रही है.

यह भी पढ़ें- मल्टीबैगर Tanla Platforms का शेयर 3 दिन में 40% से ज्यादा टूटा, 5 साल में 1460% रिटर्न दे चुका है, अब क्या करें?

कैसी रहेगी सोने की चाल
एक्‍सपर्ट का कहना है कि अभी सोने पर भले ही दबाव है, लेकिन जैसे ही महंगाई और मंदी का जोखिम थोड़ा कम होगा, सोना एक बार फिर रफ्तार पकड़ेगा. केडिया एडवाइजरी के निदेशक अजय केडिया ने अनुमान लगाया है कि इस साल के अंत तक सोना 54 हजार का स्‍तर पकड़ सकता है. हालांकि, उन्‍होंने बाजार के उतार-चढ़ाव का भी जिक्र किया और कहा कि अगर गिरावट आती है तो सोने का भाव 48 हजार प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है.

शुद्धता की पहचान कैसे करें
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीका होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं. इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता को पहचाना जा सकता है. इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है. ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट के सोने का इस्तेमाल किया जाता है. ज्वेलरी पर हॉलमार्क लगाना अनिवार्य है. 24 कैरेट का सोना प्योर सोना होता है, उसपर 999 अंक दर्ज होगा.

यह भी पढ़ें- Zomato का शेयर 2 दिन में 23% गिरा, 8 महीने में निवेशकों का एक लाख करोड़ रुपए डूबा, अब क्या करें?

बता दें कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.

Tags: Gold, Gold price News, Gold Price Today, Gold Prices Today

image Source

Enable Notifications OK No thanks