सरकार ने LIC का इश्यू प्राइस ₹949 प्रति शेयर तय किया, पॉलिसीधारकों को मिलेगा डिस्काउंट


नई दिल्ली. सरकार ने देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एलआईसी (Life Insurance Corporation of India) के शेयरों का इश्यू प्राइस 949 रुपये प्रति शेयर तय किया है. शेयर 17 मई को लिस्ट होंगे. हालांकि, एलआईसी के पॉलिसीधारकों और खुदरा निवेशकों को क्रमश: 889 रुपये और 904 रुपये प्रति शेयर के भाव पर शेयर मिलेंगे.

9 मई को बंद हुआ था आईपीओ

एलआईसी का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ (IPO) 9 मई को बंद हुआ था और 12 मई को बोली लगाने वालों को इसके शेयर आवंटित किए गए. सरकार ने आईपीओ के जरिए एलआईसी के 22.13 करोड़ से अधिक शेयर यानी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी की पेशकश की है. इसके लिए कीमत का दायरा 902-949 रुपये प्रति शेयर रखा गया था.

ये भी पढ़ें- IPO News: आखिरी दिन वीनस पाइप का आईपीओ 16 गुना हुआ सब्सक्राइब, डेल्हीवरी का इश्यू मुश्किल से भरा

एलआईसी के आईपीओ को मिला करीब तीन गुना सब्सक्रिप्शन

एलआईसी के आईपीओ को करीब तीन गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. इसमें घरेलू निवेशकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जबकि विदेशी निवेशकों की प्रतिक्रिया ‘ठंडी’ रही. यह देश के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ है. सरकार ने इस इश्यू के जरिए एलआईसी में अपनी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री करने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें- LIC IPO : आपको भी एलआईसी के शेयर मिले या नहीं, घर बैठे चेक करें स्‍टेटस

सरकार को करीब 20,557 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद

इस हिस्सेदारी की बिक्री से सरकार को करीब 20,557 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद थी. इस राशि के साथ एलआईसी का इश्यू देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ साबित हुआ है. इसके पहले वर्ष 2021 में आया पेटीएम का आईपीओ 18,300 करोड़ रुपये का था. उससे पहले वर्ष 2010 में कोल इंडिया का आईपीओ करीब 15,500 करोड़ रुपये का था.

Tags: Business news in hindi, IPO, LIC IPO

image Source

Enable Notifications OK No thanks