Grammy Awards 2022: होने जा रहे हैं ग्रैमी अवॉर्ड्स, जानिए कब और कहां देख सकते हैं भारत में



<p style="text-align: justify;">ग्रैमी अवार्ड्स को म्यूजिक इंडस्ट्री का सबसे बड़ा अवॉर्ड माना जाता है. हर साल इस अवॉर्ड का सिंगर्स को बेसब्री से इंतजार रहता है. इस साल ग्रैमी अवॉर्ड्स 3 अप्रैल को लॉस वेगस में होने जा रहे हैं. इस अवॉर्ड फंक्शन पर हर किसी की नजर टिकी रहती है. हर साल की तरह इस साल भी इस स्पेशल अवॉर्ड के लिए कई बड़े कलाकार नॉमिनेट हुए हैं. हर किसी की नजर कल इस फंक्शन पर ही टिकी हुई है आखिर कौन अवॉर्ड्स जीतने वाला है. अगर आप भी ये अवॉर्ड देखना चाहते हैं तो परेशान होने की जरुरत नहीं है हम आपको बताते हैं कि भारत में आप ये फंक्शन कब देख सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>भारत में कब देख सकते हैं</strong><br />64वां ग्रैमी अवॉर्ड 3 अप्रैल को लॉस वेगस के एमजीएस ग्रैंड गार्डन अरीना में होने वाले हैं. इस फंक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में 4 अप्रैल को सुबह 5:30 बजे होने वाली है. इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर सुबह से देख सकते हैं. ये सेरेमनी लाइव ब्राडकास्ट होने वाली है.</p>
<p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/UrW352Kc1mQ" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कौन-कौन करेगा परफॉर्म</strong><br />आपको बता दें ग्रैमी अवॉर्ड्स में के पॉप बैंड बीटीएस स्टेज पर धमाल मचाने वाले हैं. ये ग्रुप भी ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुआ है. इसके अलावा &nbsp;गागा, ब्रांडी कार्ली, जस्टिन बीबर, सिल्क सोनिक समेत कई कलाकार परफॉर्म करने वाले हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">पहले ग्रैमी अवॉर्ड्स जनवरी में होने वाले थे मगर कोविड की वजह से इसे अप्रैल में पोस्टपोन कर दिया गया था. कोविड की वजह से सेरेमनी का वेन्यू और डेट भी बदल दी गई. पहले ये फंक्शन लॉस एंजलिस में होने वाला था मगर बाद में इसे शिफ्ट करके लॉस वेगस किया गया. ग्रैमी के लिए सितंबर 2020 से सितंबर 2021 तक की एलिजिबिलिटी थी.</p>
<p style="text-align: justify;">ग्रैमी में इस साल कंपोजर रिकी केज पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. उनकी एल्बम डिवाइन टाइड्स को नॉमिनेट किया गया है. इससे पहले भी रिकी ग्रैमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेट हो चुके हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/kgf-chapter-2-sanjay-dutt-had-completed-the-shooting-amidst-the-battle-with-cancer-2094513">KGF Chapter 2: कैंसर से जंग के बीच संजय दत्त ने पूरी की थी फिल्म की शूटिंग, अधीरा के रोल को लेकर कही ये बात</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/entertainment/randhir-kapoor-on-alia-bhatt-ranbir-kapoor-wedding-in-april-2094510"><strong>आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की शादी पर बोले रणधीर कपूर, बताया क्या अप्रैल में होगी शादी?</strong></a></p>

image Source

Enable Notifications OK No thanks