गुजरात ने दिल्ली को 14 रन से हराया: फर्ग्यूसन-शमी की घातक गेंदबाजी, प्वाइंट्स में टेबल में तीसरे स्थान पर टाइटंस


सार

पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में छह विकेट पर 171 रन का स्कोर बनाया। शुभमन गिल ने 46 गेंदों पर 84 रन की पारी खेली। जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 157 रन ही बना सकी।

ख़बर सुनें

आईपीएल के 10वें मैच में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से हरा दिया है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में छह विकेट पर 171 रन का स्कोर बनाया। शुभमन गिल ने 46 गेंदों पर 84 रन की पारी खेली। जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 157 रन ही बना सकी। दिल्ली की ओर से कप्तान ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। गुजरात के लोकी फर्ग्यूसन ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए। उन्होंने दो बार एक ही ओवर में दो-दो विकेट चटकाए। उनको इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी दिया गया।
गुजरात की टीम इस सीजन में सिर्फ दूसरी टीम है, जिसने लक्ष्य को सफलतापूर्वक डिफेंड किया है। उनसे पहले राजस्थान रॉयल्स लगातार दो मैचों में टारगेट डिफेंड कर चुके हैं। अब तक 10 मैचों में सिर्फ तीन मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं। बाकी सात मैचों में टीमों को लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल हुई। इस जीत के गुजरात की टीम प्वाइंट्स टेबल में राजस्थान और कोलकाता के बाद तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। उसके दो मैचों में चार अंक हैं।


प्वाइंट्स टेबल क्रेडिट: अमर उजाला

 
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की शुरुआत खराब रही। इस सीजन अपना पहला मैच खेल रहे मुस्तफिजुर रहमान ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर मैथ्यू वेड (1) को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। इसके बाद विजय शंकर भी कुछ खास नहीं कर सके। वे 20 गेंदों पर 13 रन की धीमी पारी खेलकर आउट हुए। शंकर और शुभमन के बीच 35 गेंदों पर 42 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने शुभमन गिल के साथ मिलकर पारी संभाली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 47 गेंदों पर 65 रन की साझेदारी निभाई। 

कुलदीप ने विजय शंकर को क्लीन बोल्ड किया

इसके बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद का जादू देखने को मिला। उन्होंने 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान हार्दिक को पवेलियन भेजा। हार्दिक 27 गेंदों पर चार चौके की मदद से 31 रन बना सके। इसके बाद खलील ने 18वें ओवर की पहली गेंद पर शुभमन गिल को आउट किया। लगातार दो गेंदों पर खलील ने दो विकेट लिए। हालांकि, वह हैट्रिक से चूक गए। तेवतिया ने खलील के मंसूबे पर पानी फेर दिया।
शुभमन ने आउट होने से पहले आईपीएल करियर की 11वीं फिफ्टी लगाई। उन्होंने 46 गेंदों पर छह चौके और चार छक्कों की मदद से 84 रन की पारी खेली।  राहुल तेवतिया पारी के 20वें ओवर में आठ गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हुए। इसमें एक चौका और एक छक्का शामिल है। उन्हें मुस्तफिजुर रहमान ने शार्दुल के हाथों कैच कराया।

अर्धशतक लगाने के बाद शुभमन

इसी ओवर में मुस्तफिजुर ने अभिनव मनोहर (1) को भी पवेलियन भेजा। डेविड मिलर 15 गेंदों पर 20 रन और राशिद खान (0) नाबाद रहे। इस तरह गुजरात ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 171 रन बनाए। दिल्ली की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने तीन विकेट झटके। वहीं, खलील को दो विकेट मिला। कुलदीप ने भी एक विकेट लिया।

मुस्तफिजुर रहमान
172 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पारी के दूसरे ही ओवर में टिम सीफर्ट (3) को पवेलियन भेजा। पांचवें ओवर में दिल्ली की टीम को दो झटके लगे। इस ओवर में गुजरात के तूफानी गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन ने दिल्ली को दो झटके दिए। उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर पृथ्वी शॉ (10) को विजय शंकर के हाथों कैच कराया। इसके बाद पांचवीं गेंद पर मंदीप सिंह को विकेटकीपर मैथ्यू वेड के हाथों कैच कराया। मंदीप 16 गेंदों पर 18 रन बना सके। 

विकेट लेने के बाद हार्दिक
इसके बाद ललित यादव और कप्तान ऋषभ पंत ने दिल्ली की पारी संभाली। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 41 गेंदों पर 61 रन की साझेदारी निभाई। ललित यादव 12वें ओवर में रन आउट हुए और यहीं से दिल्ली के लिए मैच पलट गया। 12वें ओवर में दिल्ली कैपिटल्स को चौथा झटका लगा।

इन-फॉर्म बल्लेबाज ललित यादव 22 गेंदों पर 25 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अभिनव मनोहर और विजय शंकर ने मिलकर रन आउट किया। रन आउट के दौरान भी ड्रामा देखने को मिला। थ्रो मिलने के बाद विजय शंकर का पैर विकेट पर लगा और एक गिल्ली गिर गई। इसके बाद विजय ने बॉल कलेक्ट कर दूसरी गिल्ली भी गिरा दी। नियम के तहत ललित यादव आउट हुए।

ललित यादव रन आउट हुए
दिल्ली की पारी के 15वें ओवर में लोकी फर्ग्यूसन ने दिल्ली को दो झटके दिए। यह इस मैच में दूसरी बार है जब फर्ग्यूसन ने एक ही ओवर में दो विकेट लिए हों। इससे पहले दिल्ली की पारी के पांचवें ओवर में फर्ग्यूसन ने पृथ्वी शॉ और मंदीप सिंह को पवेलियन भेजा था।

इसके बाद 15वें ओवर में उन्होंने कप्तान ऋषभ पंत और अक्षर पटेल को आउट किया। फर्ग्यूसन ने पंत को अभिनव मनोहर के हाथों कैच कराया। वे 29 गेंदों पर 43 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में पंत ने सात चौके लगाए। इसके बाद ओवर की पांचवीं गेंद पर अक्षर को विकेटकीपर वेड के हाथों कैच कराया।

लोकी फर्ग्यूसन
18वें ओवर में मोहम्मद शमी हैट्रिक से चूक गए। उन्होंने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट झटके। उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर रोवमन पॉवेल को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद अगली ही गेंद पर खलील अहमद (0) को वेड के हाथों कैच कराया। कुलदीप यादव 14 रन और मुस्तफिजुर रहमान तीन रन बनाकर नाबाद रहे। गुजरात की ओर से फर्ग्यूसन ने चार विकेट झटके। वहीं, शमी को दो विकेट मिले। हार्दिक पांड्या और राशिद खान को एक-एक विकेट मिला।

मोहम्मद शमी

विस्तार

आईपीएल के 10वें मैच में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से हरा दिया है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में छह विकेट पर 171 रन का स्कोर बनाया। शुभमन गिल ने 46 गेंदों पर 84 रन की पारी खेली। जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 157 रन ही बना सकी। दिल्ली की ओर से कप्तान ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। गुजरात के लोकी फर्ग्यूसन ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए। उन्होंने दो बार एक ही ओवर में दो-दो विकेट चटकाए। उनको इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी दिया गया।





Source link

Enable Notifications OK No thanks