Gujarat Election: सोमनाथ में दिखा केजरीवाल का नया रूप, सियासी सवाल पर जोड़े हाथ


सार

सोमनाथ मंदिर में दर्शन के बाद मीडिया से चर्चा में आप प्रमुख ने कहा, ‘यहां बहुत शांति मिलती है। मैंने देश की तरक्की, गुजरात की तरक्की, पूरे देशवासियों की सुख शांति के लिए, देश की सुख-शांति के लिए प्रार्थना की। सब लोगों की तरक्की हो, सब खुश रहें। सब लोग स्वस्थ रहें।

ख़बर सुनें

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इसी साल होने वाले गुजरात विधानसभा की तैयारियों में जुट गए हैं। मंगलवार को जब वे गुजरात के विश्व प्रसिद्ध ज्योर्तिलिंग सोमनाथ मंदिर पहुंचे तो नए ही रूप में नजर आए। उन्होंने मस्तक पर त्रिपुंड और गले में रुद्राक्ष की माला धारण कर रखी थी। 
सोमनाथ मंदिर में दर्शन के बाद मंदिर के बाहर मीडिया से चर्चा में आप प्रमुख ने कहा, ‘यहां बहुत शांति मिलती है। मैंने देश की तरक्की, गुजरात की तरक्की, पूरे देशवासियों की सुख शांति के लिए, देश की सुख-शांति के लिए प्रार्थना की। सब लोगों की तरक्की हो, सब खुश रहें। सब लोग स्वस्थ रहें। हमारा देश दुनिया का नंबर वन देश बने।’ 

मंदिर में केवल भक्ति, राजनीति की बात नहीं
मीडियाकर्मियों ने जब दिल्ली के सीएम से गुजरात के बोटाद में जहीरीली शराब से मौतों को लेकर सवाल किया तो केजरीवाल ने हाथ जोड़ते हुए कहा, ‘अभी मंदिर में हैं। कई बार मुलाकात होगी, राजकोट में बात करेंगे। मंदिर में राजनीति की बात नहीं करेंगे। यहां सिर्फ भक्ति के लिए आए हैं। राजनीति की बात दिनभर करेंगे।’ हालांकि, पत्रकारों द्वारा बार बार अवैध शराब के मुद्दे पर बात करने पर उन्होंने कहा, ‘यह बहुत दुखदायी घटना है। 20 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’
सोमनाथ से केजरीवाल राजकोट रवाना हो गए। वहां उनकी व्यापारियों के साथ बैठक है। आप ने बयान जारी कर कहा कि केजरीवाल भावनगर के अस्पताल जाकर वहां भर्ती मिलावटी शराब पीने से बीमार लोगों से मुलाकात भी करेंगे। 
इससे पहले सोमवार को केजरीवाल ने जहरीली शराब पीने से हुई मौतों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया था और आरोप लगाया था कि लोग शराबबंदी वाले राज्य में राजनीतिक संरक्षण के चलते अवैध रूप से शराब बेच रहे हैं। उन्होंने शराब कांड की जांच की मांग करते हुए अवैध शराब के धंधे से जुड़े लोगों की कमाई की भी पड़ताल करने की मांग की थी। 

गुजरात चुनाव की तैयारी में जुटी आप
केजरीवाल गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में सोमवार शाम गुजरात पहुंचे। राज्य में इसी साल चुनाव होने हैं। इस महीने अहमदाबाद और सूरत के दौरे के बाद केजरीवाल का ध्यान अब सौराष्ट्र क्षेत्र पर केंद्रित है। 

300 यूनिट फ्री बिजली का वादा
गुजरात की 182 विधानसभा सीटों में से करीब 50 सीटें सौराष्ट्र की हैं। आप प्रमुख ने इस माह की शुरुआत में अहमदाबाद दौरा किया था। उन्होंने तब राज्य में मुफ्त बिजली देने के वादे पर राज्य के लोगों से बातचीत की थी। इसके बाद वादा किया है कि यदि गुजरात में उनकी पार्टी सत्ता में आई हर माह 300 यूनिट बिजली मुफ्त देगी। आप ने पंजाब में भी यह लोकप्रिय वादा कर चुनाव में जीत हासिल की है। 

विस्तार

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इसी साल होने वाले गुजरात विधानसभा की तैयारियों में जुट गए हैं। मंगलवार को जब वे गुजरात के विश्व प्रसिद्ध ज्योर्तिलिंग सोमनाथ मंदिर पहुंचे तो नए ही रूप में नजर आए। उन्होंने मस्तक पर त्रिपुंड और गले में रुद्राक्ष की माला धारण कर रखी थी। 

सोमनाथ मंदिर में दर्शन के बाद मंदिर के बाहर मीडिया से चर्चा में आप प्रमुख ने कहा, ‘यहां बहुत शांति मिलती है। मैंने देश की तरक्की, गुजरात की तरक्की, पूरे देशवासियों की सुख शांति के लिए, देश की सुख-शांति के लिए प्रार्थना की। सब लोगों की तरक्की हो, सब खुश रहें। सब लोग स्वस्थ रहें। हमारा देश दुनिया का नंबर वन देश बने।’ 

मंदिर में केवल भक्ति, राजनीति की बात नहीं

मीडियाकर्मियों ने जब दिल्ली के सीएम से गुजरात के बोटाद में जहीरीली शराब से मौतों को लेकर सवाल किया तो केजरीवाल ने हाथ जोड़ते हुए कहा, ‘अभी मंदिर में हैं। कई बार मुलाकात होगी, राजकोट में बात करेंगे। मंदिर में राजनीति की बात नहीं करेंगे। यहां सिर्फ भक्ति के लिए आए हैं। राजनीति की बात दिनभर करेंगे।’ हालांकि, पत्रकारों द्वारा बार बार अवैध शराब के मुद्दे पर बात करने पर उन्होंने कहा, ‘यह बहुत दुखदायी घटना है। 20 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’

सोमनाथ से केजरीवाल राजकोट रवाना हो गए। वहां उनकी व्यापारियों के साथ बैठक है। आप ने बयान जारी कर कहा कि केजरीवाल भावनगर के अस्पताल जाकर वहां भर्ती मिलावटी शराब पीने से बीमार लोगों से मुलाकात भी करेंगे। 

इससे पहले सोमवार को केजरीवाल ने जहरीली शराब पीने से हुई मौतों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया था और आरोप लगाया था कि लोग शराबबंदी वाले राज्य में राजनीतिक संरक्षण के चलते अवैध रूप से शराब बेच रहे हैं। उन्होंने शराब कांड की जांच की मांग करते हुए अवैध शराब के धंधे से जुड़े लोगों की कमाई की भी पड़ताल करने की मांग की थी। 

गुजरात चुनाव की तैयारी में जुटी आप

केजरीवाल गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में सोमवार शाम गुजरात पहुंचे। राज्य में इसी साल चुनाव होने हैं। इस महीने अहमदाबाद और सूरत के दौरे के बाद केजरीवाल का ध्यान अब सौराष्ट्र क्षेत्र पर केंद्रित है। 

300 यूनिट फ्री बिजली का वादा

गुजरात की 182 विधानसभा सीटों में से करीब 50 सीटें सौराष्ट्र की हैं। आप प्रमुख ने इस माह की शुरुआत में अहमदाबाद दौरा किया था। उन्होंने तब राज्य में मुफ्त बिजली देने के वादे पर राज्य के लोगों से बातचीत की थी। इसके बाद वादा किया है कि यदि गुजरात में उनकी पार्टी सत्ता में आई हर माह 300 यूनिट बिजली मुफ्त देगी। आप ने पंजाब में भी यह लोकप्रिय वादा कर चुनाव में जीत हासिल की है। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks