12 वीं पास के लिए यहां निकली है बंपर वैकेंसी, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन


CISF Fireman Constable Recruitment 2022: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) अपनी आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.in पर कांस्टेबल / फायरमैन के पद (CISF Constable Recruitment 2022) पर भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया 29 जनवरी 2022 को शुरू हो गई है और CISF कांस्टेबल आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 4 मार्च 2022 होगी. इस भर्ती प्रक्र‍िया के जरिये सीआईएसएफ देश भर में कुल 1149 पदों पर नियुक्‍त‍ियां करेगा. जो उम्मीदवार सीआईएसएफ कांस्टेबल वेकेंसी (CISF Constable Vacancy) के लिए आवेदन करना चाहते हैं,वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

वहीं शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मानक परीक्षण (PST), दस्तावेज सत्यापन (DV) के तहत लिखित परीक्षा और चिकित्सा के लिए बुलाया जाएगा.

महत्वपूर्ण जानकारी
सीआईएसएफ कांस्टेबल आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 29 जनवरी 2022
सीआईएसएफ कांस्टेबल आवेदन की अंतिम तिथि – 04 मार्च 2022

सैलरी
21,700-69,100 रुपये

शैक्षिक योग्यता
इस पद पर भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों को विज्ञान विषय के साथ 12वीं पास होना चाहिए। सीआईएसएफ कांस्टेबल पर के लिए आयु सीमा 18 से 23 वर्ष है. उम्मीदवारों की ऊंचाई 170 सेमी और छाती 80-85 सेमी होनी चाहिए.

आवेदन कैसे करें?
स्टेप 1: सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट https://cisfrectt.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर “लॉगिन” बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 3. नए पंजीकरण बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना विवरण भरें.

चयन प्रक्र‍िया
उम्‍मीदवारों का चयन नीचे दिये गए पैमानों पर होगा.फिजिकल एफिशिएंसी टेस्‍ट (PET) और फ‍िजिकल स्‍टैंडर्ड टेस्‍ट (PST) लिया जाएगा इसके साथ ही लिखित परीक्षा होगा. उसके बाद डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना होगा.

MECON Recruitment 2022: मेकॉन लिमिटेड द्वारा की जा रही कई पदों पर भर्ती, लाखों में मिलेगी सैलरी

लॉ ग्रेजुएट्स को यहां मिलेगी सरकारी नौकरी, जानें आवेदन से जुड़ी सारी डिटेल्स

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link

Enable Notifications OK No thanks