हिजाब विवाद: सियासी घमासान के बीच कर्नाटक में आज से खुलेंगे दसवीं तक के स्कूल, सीएम बोम्मई ने की शांति बनाए रखने की अपील


एजेंसी, हुबली।
Published by: Jeet Kumar
Updated Mon, 14 Feb 2022 02:31 AM IST

सार

हिजाब विवाद में कुछ संगठनों की सक्रिय भूमिका और विदेशी ताकतों के हाथ के सवाल पर सीएम ने कहा कि मीडिया में आ रही रिपोर्टों पर गौर किया जा रहा है। जांच अधिकारी इस मामले में सूचना एकत्र कर रहे हैं।

ख़बर सुनें

हिजाब विवाद के बीच कर्नाटक में सोमवार से दसवीं तक के स्कूल खुलेंगे। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने स्कूलों में शांति बनाएं रखने की अपील की है। बोम्मई ने कहा, मैंने डीसी, एसपी और स्कूल प्रशासन को शांति समिति की बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा, उच्च कक्षाओं के स्कूल और डिग्री कालेजों की स्थिति की समीक्षा बैठक करने के बाद उन्हें खोला जाएगा।

राज्य सरकार ने शुक्रवार को हिजाब विवाद के मद्देनजर उच्च शिक्षाओं के स्कूल और डिग्री कॉलेजों को 16 फरवरी तक बंद रखने का फैसला किया था। हिजाब विवाद में कुछ संगठनों की सक्रिय भूमिका और विदेशी ताकतों के हाथ के सवाल पर सीएम ने कहा कि मीडिया में आ रही रिपोर्टों पर गौर किया जा रहा है। जांच अधिकारी इस मामले में सूचना एकत्र कर रहे हैं।

दरअसल कर्नाटक हाईकोर्ट ने स्कूलों में ड्रेस कोड पर राज्य सरकार के नियमों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी है। चीफ जस्टिस रितु राज अवस्थी ने अहम टिप्पणी करते हुए कहा था, छात्र स्कूलों और कालेजों से धार्मिक ड्रेस के लिए जिद नहीं कर सकते हैं। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिया था कि कालेजों को फिर से खोला जाए। 

उडुपी में हाईस्कूलों के आसपास धारा 144 लागू 
कर्नाटक के उडुपी जिला प्रशासन ने जिले में सभी हाईस्कूलों के आसपास के इलाकों में सोमवार से लेकर 19 फरवरी तक दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है। यह आदेश 14 फरवरी को सुबह छह बजे से 19 फरवरी की शाम छह बजे तक लागू रहेगा। स्कूलों के सोमवार से फिर से खुलने के साथ इस कदम को एहतियाती उपाय के तौर पर देखा जा रहा है। 

 विधानमंडल के संयुक्त सत्र के हंगामेदार रहने के आसार  
कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद के बीच सोमवार से शुरू हो रहे विधानमंडल के संयुक्त सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। सत्र के दौरान मेकेदातू परियोजना के क्रियान्वयन, ठेकेदार संघ द्वारा लगाए गए कमीशन लेने के आरोपों और अन्य मामलों पर माहौल गरमा सकता है। दस दिवसीय सत्र 25 फरवरी तक चलेगा। सत्र के पहले दिन सोमवार को राज्यपाल थावर चंद गहलोत संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे जिसमें दोनों सदनों के सदस्य शामिल होंगे।

बिगड़े बोल: महिलाएं हिजाब नहीं पहनतीं तो उनके साथ दुष्कर्म होता है
हिजाब विवाद पर कर्नाटक के कांग्रेस नेता जमीर अहमद ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने रविवार को कहा कि इस्लाम में हिजाब का मतलब है ‘पर्दा’ और महिलाएं जब हिजाब नहीं पहनतीं तो उनके साथ दुष्कर्म होता है। उन्होंने कहा कि जब लड़कियां बड़ी होती हैं तो उन्हें हिजाब से अपनी सुंदरता को ढंकना चाहिए। हिजाब पहनना जरूरी नहीं है मगर यह सालों से चलन में है।

हिजाब पहनने वाली महिला एक दिन देश की प्रधानमंत्री बनेगी: ओवैसी 
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हिजाब को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने भविष्यवाणी की है कि एक दिन देश की प्रधानमंत्री हिजाब पहनने वाली महिला बनेगी, साथ ही उन्होंने हिजाब पहनकर स्कूल कॉलेज में जाने का बचाव भी किया।

विस्तार

हिजाब विवाद के बीच कर्नाटक में सोमवार से दसवीं तक के स्कूल खुलेंगे। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने स्कूलों में शांति बनाएं रखने की अपील की है। बोम्मई ने कहा, मैंने डीसी, एसपी और स्कूल प्रशासन को शांति समिति की बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा, उच्च कक्षाओं के स्कूल और डिग्री कालेजों की स्थिति की समीक्षा बैठक करने के बाद उन्हें खोला जाएगा।

राज्य सरकार ने शुक्रवार को हिजाब विवाद के मद्देनजर उच्च शिक्षाओं के स्कूल और डिग्री कॉलेजों को 16 फरवरी तक बंद रखने का फैसला किया था। हिजाब विवाद में कुछ संगठनों की सक्रिय भूमिका और विदेशी ताकतों के हाथ के सवाल पर सीएम ने कहा कि मीडिया में आ रही रिपोर्टों पर गौर किया जा रहा है। जांच अधिकारी इस मामले में सूचना एकत्र कर रहे हैं।

दरअसल कर्नाटक हाईकोर्ट ने स्कूलों में ड्रेस कोड पर राज्य सरकार के नियमों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी है। चीफ जस्टिस रितु राज अवस्थी ने अहम टिप्पणी करते हुए कहा था, छात्र स्कूलों और कालेजों से धार्मिक ड्रेस के लिए जिद नहीं कर सकते हैं। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिया था कि कालेजों को फिर से खोला जाए। 

उडुपी में हाईस्कूलों के आसपास धारा 144 लागू 

कर्नाटक के उडुपी जिला प्रशासन ने जिले में सभी हाईस्कूलों के आसपास के इलाकों में सोमवार से लेकर 19 फरवरी तक दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है। यह आदेश 14 फरवरी को सुबह छह बजे से 19 फरवरी की शाम छह बजे तक लागू रहेगा। स्कूलों के सोमवार से फिर से खुलने के साथ इस कदम को एहतियाती उपाय के तौर पर देखा जा रहा है। 

 विधानमंडल के संयुक्त सत्र के हंगामेदार रहने के आसार  

कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद के बीच सोमवार से शुरू हो रहे विधानमंडल के संयुक्त सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। सत्र के दौरान मेकेदातू परियोजना के क्रियान्वयन, ठेकेदार संघ द्वारा लगाए गए कमीशन लेने के आरोपों और अन्य मामलों पर माहौल गरमा सकता है। दस दिवसीय सत्र 25 फरवरी तक चलेगा। सत्र के पहले दिन सोमवार को राज्यपाल थावर चंद गहलोत संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे जिसमें दोनों सदनों के सदस्य शामिल होंगे।

बिगड़े बोल: महिलाएं हिजाब नहीं पहनतीं तो उनके साथ दुष्कर्म होता है

हिजाब विवाद पर कर्नाटक के कांग्रेस नेता जमीर अहमद ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने रविवार को कहा कि इस्लाम में हिजाब का मतलब है ‘पर्दा’ और महिलाएं जब हिजाब नहीं पहनतीं तो उनके साथ दुष्कर्म होता है। उन्होंने कहा कि जब लड़कियां बड़ी होती हैं तो उन्हें हिजाब से अपनी सुंदरता को ढंकना चाहिए। हिजाब पहनना जरूरी नहीं है मगर यह सालों से चलन में है।

हिजाब पहनने वाली महिला एक दिन देश की प्रधानमंत्री बनेगी: ओवैसी 

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हिजाब को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने भविष्यवाणी की है कि एक दिन देश की प्रधानमंत्री हिजाब पहनने वाली महिला बनेगी, साथ ही उन्होंने हिजाब पहनकर स्कूल कॉलेज में जाने का बचाव भी किया।



Source link

Enable Notifications OK No thanks