130 km रेंज वाला Honda U-Go जल्द होगा भारत में लॉन्च! पेमेंट दायर


Honda ने कथित तौर पर भारत के लिए अपने एक इलेक्ट्रिक स्कूटर का पेटेंट दायर किया है। एक मीडिया रिपोर्ट से पता चलता है कि होंडा भारत में अपना U-Go इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने की तैयारी में है। हालांकि, फिलहाल कंपनी की ओर से इस स्कूटर के भारत में लॉन्च किए जाने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन स्कूटर के नाम को भारत में रजिस्टर करने से यह उम्मीद की जा सकती है कि Honda अपने U-Go इलेक्ट्रिक स्कूटर को देश में लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी इस स्कूटर को पहले से चीन में बेच रही है। U-Go इलेक्ट्रिक स्कूटर में डुअल बैटरी पैक मिलता है, जिसकी बदौलत यह स्कूटर 130 km की रेंज देने में सक्षम है।

CarToq के अनुसार, Honda ने भारत में U-Go के नाम के लिए पेटेंट दायर किया है, जो पहले से चीन में बेचा जा रहा है। चीन में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो मॉडल मिलते हैं, जिनमें से एक स्टैंडर्ड और एक प्रीमियम मॉडल है। इसका किफायती मॉडल 1.2kW की हब मोटर से लैस आता है, जिसकी टॉप स्पीड 43 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं, टॉप-मॉडल में शामिल 1.8kW क्षमता की मोटर इसे 53 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड पर पहुंचाने में सक्षम है।

इस स्कूटर में मिलने वाले बैटरी पैक को निकाला जा सकता है, जिसकी वजह से इसे घर में चार्ज करना आसान हो जाता है। इसमें डुअल बैटरी पैक का ऑप्शन है, जिसकी मदद से रेंज को बढ़ाया जा सकता है। इसमें मिलने वाला पैक Lithium-ion बैटरी सेल से लैस है और इसकी क्षमता 1.44kW है। सिंगल बैटरी पैक के साथ स्कूटर 75 km की रेंज निकाल सकता है और एक्स्ट्रा बैटरी पैक की मदद से इसमें 130 km की एक्सटेंडिड रेंज प्राप्त की जा सकती है। 

स्कूटर में 26L का विशाल स्टोरेज स्पेस मिलता है। Honda U-GO में LCD स्क्रीन मिलती है, जिसके जरिए राइडर स्कूटर की स्पीड, दूरी, चार्ज जैसी जरूरी जानकारियों को देख सकता है। इसके जरिए मोड को बदला जा सकता है। इसमें LED हेडलाइट मिलती है, जिसमें एक LED DRL स्ट्रिप भी शामिल है। ई-स्कूटर में 12 इंच के फ्रंट और 10 इंच के रियर अलॉय व्हील दिए गए हैं।

यदि यह स्कूटर भारत में आता है, तो इसकी सीधी टक्कर Ola S1 Pro, Ather 450 सीरीज, Bajaj Chetak Electric, TVS iQube जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से होगी। ये सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर दमदार पावर और जबरदस्त रेंज से लैस आते हैं। इनमें से कुछ किफायती भी हैं। ऐसे में देखना होगा कि यदि Honda अपने U-GO इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में लॉन्च करती है, तो इसे किस कीमत पर लॉन्च किया जाएगा।

Source link

Enable Notifications OK No thanks