आर्यन खान को बड़ी राहत, NCB की क्‍लीनचिट के बाद अब कोर्ट ने दिए पासपोर्ट लौटाने के आदेश


पिछले साल शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान क्रूज ड्रग्स केस में फंसे थे। इस चलते उन्हें 2 अक्टूबर 2021 को हिरासत में भी लिया गया और उन्हें 28 दिन जेल में बिताने पड़े थे। कई महीने चली इस कानूनी लड़ाई के बाद पिछले महीने एनसीबी ने शाहरुख खान के लाडले आर्यन को क्लीनचिट दे दी थी। सबूतों के अभाव में आर्यन को इस केस में राहत मिली थी। इसके बाद आर्यन ने स्पेशल कोर्ट से पासपोर्ट लौटाने की मांग की थी और इसी को लेकर बुधवार को कोर्ट में सुनवाई हुई। अब कोर्ट का फैसला आ चुका है। इसके बाद साफ हो गया है कि क्या आर्यन खान को पासपोर्ट मिला या नहीं।

13 जुलाई 2022 को Aryan Khan के पासपोर्ट को लेकर सुनवाई हुई। इस दौरान आदेश स्टारकिड के पक्ष में आया। जी हां, स्पेशल कोर्ट ने आर्यन का पासपोर्ट वापस करने का निर्देश दे दिए हैं। जब हाई-प्रोफाइल ड्रग मामले में वह गिरफ्तार हुए थे तो आर्यन खान ने जमानत की शर्तों के तहत कोर्ट में अपना पासपोर्ट जमा किया था।

कोर्ट में NCB क्या बोली
बता दें 30 जून को आर्यन खान (Aryan Khan Case) ने स्पेशल कोर्ट में एप्लीकेशन डाली थी जिसमें उन्होंने अदालत से अपना पासपोर्ट वापसी की मांग की थी। इस दौरान एनसीबी ने अदालत में कहा कि उन्हें पासपोर्ट लौटाने और जमानत बॉन्ड रद्द करने से कोई आपत्ति नहीं है। स्पेशल कोर्ट के न्यायधीश वीवी पाटिल ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए शाहरुख खान के बेटे को पासपोर्ट लौटाने का आदेश दिया।

पासपोर्ट को लेकर आर्यन खान के वकील ने क्या दलीलें रखीं
वहीं आर्यन खान के वकील अमित देसाई ने कहा कि NCB पहले ही आर्यन खान को क्लीनचिट दे चुकी है। इस केस में आर्यन के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। अब इस मामले में आर्यन के खिलाफ कोई जांच भी नहीं होनी है तो ऐसे में उनका जमानत बॉन्ड रद्द किया जाए और पासपोर्ट लौटाया जाए।

SSR Drugs Case: सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्‍स केस में आरोपी क्ष‍ितिज प्रसाद बोले- मुझे बरी कर दो, मैंने कभी नशा नहीं किया
ये था पूरा मामला (When Aryan Khan Arrest in Drug Case)
गौरतलब है कि 3 अक्टूबर 2021 को आर्यन खान को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। क्रूज शिप पर एनसीबी ने छापा मारा था और कई नामी लोगों को अरेस्ट किया था।

image Source

Enable Notifications OK No thanks