HPBOSE Term 1 Results: हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी किया 12वीं कक्षा के टर्म 1 परीक्षा का परिणाम, ऐसे चेक करें 


एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: सुभाष कुमार
Updated Tue, 08 Feb 2022 05:13 PM IST

सार

HPBOSE Term 1 Results: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 18 नवंबर से नौ दिसंबर 2021 तक हुई थीं। वहीं, 10वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षाएं 20 नवंबर से तीन दिसंबर तक आयोजित की गई थी।

HPBOSE Term 1 Results

HPBOSE Term 1 Results
– फोटो : Social Media

ख़बर सुनें

विस्तार

HPBOSE Term 1 Results: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने राज्य के बारहवीं बोर्ड के टर्म 1 परीक्षाओं के परिणाम को जारी कर दिया है। यह परिणाम अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। जिन छात्रों ने इस साल टर्म 1 बोर्ड परीक्षाओं में भाग लिया था, वह आधिकारिक वेबसाइट  hpbose.org पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। इस साल HPBOSE की ओर से भी सीबीएसई की भांती बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन दो टर्म में किया जा रहा है। 

HPBOSE Term 1 Results: नवंबर-दिसंबर 2021 में हुई थी परीक्षा

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 18 नवंबर से नौ दिसंबर 2021 तक हुई थीं। वहीं, 10वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षाएं 20 नवंबर से तीन दिसंबर तक आयोजित की गई थी। परीक्षा को सभी विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए हुई थी। 

HPBOSE Term 1 Results: कैसे चेक करें परिणाम?

1. छात्र सबसे पहले hpbose की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं।

2. अब होम पेज पर दिखाई दे रहे 12th semester 1 results 2022 के लिंक पर क्लिकि करें।

3. अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे। 

4. यहां मांगी जा रही जानकारी जैसे अपना रोल नंबर और जन्मतिथि आदि दर्ज कर के सबमिट करें।

5. अब आपके सामने की स्क्रीन पर आपका परिणाम प्रदर्शित हो जाएगा। 

6. इसे चेक कर के डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें।



Source link

Enable Notifications OK No thanks