गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद के जबरा फैन बने ऋतिक रोशन, इंस्टाग्राम पर बांधे लेडीलव की तारीफों के पुल



<div dir="auto" style="text-align: justify;">ऋतिक रोशन इन दिनों गर्लफ्रेंड सबा आजाद के प्यार में डूबे हुए नजर आ रहे हैं. ऋतिक रोशन अब जब भी बाहर निकलते हैं तो गर्लफ्रेंड सबा आजाद के हाथों में हाथ डाले घूमते नजर आते हैं. यह कपल इन दिनों लगातार सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ है. सबा आजाद भी बॉलीवुड में धमाल मचाती दिख रही हैं. हाल ही में ऋतिक रोशन ने अपनी गर्लफ्रेंड की तारीफों के पुल बांधते हुए अपने इंस्टा पर दो स्टोरी शेयर की हैं. जिसमें उन्होंने उनकी फिल्म की खूब तारीफ की है. ऋतिक रोशन ने अपनी स्टोरी पर रॉकेट बॉयज का पोस्टर शेयर कर फिल्म से जुड़े हर किरदार की खूब तारीफें लिखी है. लेकिन दर्शकों का ध्यान सीधे लेडी लव पर गया.</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">ऋतिक रोशन ने दो स्टोरी शेयर की हैं, जिसमें से पहली स्टोरी में उन्होंने द रॉकेट बॉयज का पोस्टर शेयर किया है, और लिखा है कि- रिपीट वॉच, इस फिल्म से बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है. बेहद ही शानदार काम इस टीम ने कर दिखाया है. यह सोच कर काफी प्राउड फील होता है कि हम में से किसी एक ने इसे मेड इन इंडिया बनाया है. तो वहीं दूसरी स्टोरी में उन्होंने पूरी स्टारकास्ट को टैग करते हुए उनकी तारीफों में दो-दो लाइनें लिखी हैं. लेकिन हम आपको बताते हैं कि आखिर ऋतिक रोशन ने अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में क्या लिखा है.</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><br /><img src="https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/22/e7676bf8ec375983112656904300dd5a_original.png" width="414" height="657" /></div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">ऋतिक रोशन पोस्ट शेयर कर लिखते हैं कि – आप उन बेहतरीन चुनिंदा एक्टर्स में से एक हो, जो मुझे इंस्पायर करती हैं. ऋतिक रोशन की इस पोस्ट को सबा आजाद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी री पोस्ट किया है. दोनों की कैमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आती है. इन दोनों को साथ में देख फैंस इन पर प्यार लुटाते नजर आते हैं.</div>
<p style="text-align: justify;"><a title="सिद्धांत चतुर्वेदी से डेटिंग की खबरों के बीच नव्या नवेली नंदा ने बदला अपना इंस्टाग्राम पोस्ट, फैंस लगा रहे थे अटकलें" href="https://www.abplive.com/entertainment/navya-naveli-nanda-makes-changes-to-her-instagram-post-amid-dating-rumours-with-siddhant-chaturvedi-2107348" target="">सिद्धांत चतुर्वेदी से डेटिंग की खबरों के बीच नव्या नवेली नंदा ने बदला अपना इंस्टाग्राम पोस्ट, फैंस लगा रहे थे अटकलें</a></p>
<p style="text-align: justify;"><a title="मलाइका अरोड़ा एक्सीडेंट के सदमें से नहीं आईं हैं अभी भी बाहर, कहा-‘मेंटली नहीं हुई हूं ठीक" href="https://www.abplive.com/entertainment/malaika-arora-reveals-physically-i-am-recovering-but-mentally-i-feel-that-it-does-not-go-away-completely-2107285" target="">मलाइका अरोड़ा एक्सीडेंट के सदमें से नहीं आईं हैं अभी भी बाहर, कहा-‘मेंटली नहीं हुई हूं ठीक'</a></p>

image Source

Enable Notifications OK No thanks