23 दिसंबर को लॉन्च होगा Huawei P50 Pocket फोल्डेबल फोन, ये होंगी खूबियां…


Huawei P50 Pocket फोल्डेबल स्मार्टफोन 23 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा, जिसकी जानकारी मंगलवार को कंपनी द्वारा दी गई है। कंपनी द्वारा शेयर किए टीज़र पोस्टर के अनुसार, Huawei का आगामी स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन में आ सकता है। फिलहाल, हुवावे ने स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन संबंधी जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। टीज़र से संकेत मिले हैं कि इस फोन में वर्टिकल फोल्डिंग डिज़ाइन मिल सकता है। पुरानी रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इन दिनों एक स्मार्टफोन पर काम कर रही है जिसका नाम Huawei Mate V हो सकता है।

Huawei द्वारा शेयर किए गए टीज़र में गोल्ड और सिल्वर दो पैनल देखे जा सकते हैं, जिसके बगल में “Huawei P50 Pocket” और 23 दिसंबर लॉन्च तारीख लिखी है। कंपनी द्वारा शेयर की गई तस्वीर के अनुसार, आगामी फोल्डेबल स्मार्टफोन 8:30am CET (भारतीय समयानुसार दोपहर 1:00 बजे) लॉन्च हो सकता है।
 

फिलहाल, स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी बहुत ही कम जानकारी सामने आई हैं। माना जा रहा है कि यह फोन चीन में किरिन 9000 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसका नाम Huawei Mate V हो सकता है। यह एक 4 जी स्मार्टफोन हो सकता है। XDA Developers की रिपोर्ट के अनुसार, फोन का ग्लोबल वेरिएंट स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस होगा। इसमें 6.7 इंच स्क्रीन मिल सकती है और इसमें वर्टिकल फोल्डिंग डिज़ाइन मिल सकता है।

हालांकि, कंपनी केवल हुवावे पी50 पॉकेट स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि कई अन्य डिवाइस भी लॉन्च करने वाली है। पुरानी रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी 23 दिसंबर को Huawei Watch D को भी अपनी पहली स्मार्टवॉच के रूप में लॉन्च करने वाली है, जिसमें ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलेगा। इस वॉच में वर्गाकार डिज़ाइन का डिस्प्ले मिलेगा। साथ ही इसमें हेल्थ फीचर्स मौजूद होंगे। हालांकि, फिलहाल कंपनी ने स्मार्टवॉच से जुड़ी ज्यादा जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। कीमत व फुल स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी लॉन्च के साथ साफ हो जाएगी।

 



Source link

Enable Notifications OK No thanks