आधे घंटे में फुल चार्ज होने वाले Realme GT Neo 2 पर 21,000 रुपये से भी ज्यादा का भारी डिस्काउंट


नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने Realme GT Neo 2 को बीते वर्ष भारत में लॉन्च किया गया था। फ्लिपकार्ट पर खास बैंक ऑफर्स लागू होने के बाद 6 हजार रुपये का भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस फोन की खरीद पर अगर HDFC बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है तो इसके बेस वेरिएंट को 28,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं कोई ग्राहक दूसरे बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करता है तो 6 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट लिया जा सकता है।

ऑफर्स और कीमत: Realme GT Neo 2 के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 33,999 रुपये के बजाय 31,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 38,999 रुपये के बजाय 35,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ये फोन्स भारत में नियो ग्रीन, नियो ब्लू और नियो ब्लैक कलर ऑप्शन में आते हैं। दोनों ही फोन्स पर 21,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलने पर यूजर्स को यह फोन क्रमश: 10,499 रुपये और 14,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, HDFC बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन: Realme GT Neo 2 5G में 6.62 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 120Hz रिफ्रेश रेट है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और 120 Hz रिफ्रेश रेट है। प्रोसेसर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर Qualcomm SM8250-AC Snapdragon 870 5G (7 nm) प्रोसेसर आता है। कैमरे की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन के फ्रंट में f/2.5 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.3 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। स्टोरेज की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम करता है। कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 3.5mm जैक, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-C 2.0 मिलती है। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000 mAh की बैटरी दी गई है जो कि 36 मिनट में 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।

Source link

Enable Notifications OK No thanks