हंगरी की कंपनी Keeway ने भारत में लॉन्च किए 2 स्कूटर और 1 मोटरसाइकिल, 10 हजार में होंगे बुक


Keeway ने अपने दो स्कूटर और एक मोटरसाइकिल के साथ भारतीय मार्केट में एंट्री की घोषणा की है। इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के नाम Vieste 300 और Sixties 300i है और मोटरसाइकिल का नाम K-Light 250V है। आपको जानकर हैरानी होगी कि Keeway Sixties 300i और Vieste 300 की कीमत भारत में Maruti Alto कार की कीमत के करीब है। हालांकि, इस स्कूटर में दमदार इंजन दिया गया है, जिसकी क्षमता 278cc है। यह स्कूटर 18.7 Hp की मैक्सिमम पावर और 22 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। आइए इनके बारे में सब कुछ जानते हैं।

Keeway Sixties 300i और Vieste 300 की भारत में कीमत 2.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और कलर ऑप्शन के हिसाब से 3.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। वहीं,  K-Light 250V की कीमत का फिलहाल  खुलासा किया जाना बाकी है। तीनों प्रोडक्ट को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए 10,000 रुपये में ऑनलाइन बुक किया जा सकता है।

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो Sixties 300i और Vieste 300 दोनों ही स्कूटर में एक समान लिक्विड कूल्ड 278cc इंजन मिलता है, जो सिंगल सिलेंडर/ 4-स्ट्रोक 4 वैल्व इंजन है। यह इंजन 18.7 Hp की मैक्सिमम पावर और 22 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। दोनों की ग्राउंड क्लीयरेंस में अंतर है। सिक्सटीस 300आई की ग्राउंड क्लीयरेंस 140mm है, जबकि वेस्टि में 135mm ग्राउंड क्लीयरेंस मिलती है। वहीं, दोनों में क्रमश: 10 लीटर और 12 लीटर फ्यूल टैंक मिलता है। दोनों स्कूटर डुअल चैनल ABS से लैस आते हैं।

दोनों स्कूटर के डिजाइन में बड़ा अंतर है। जहां एक ओर Sixties 300i क्लासिक रेट्रो स्टाइल डिजाइन के साथ आता है। वहीं, Vieste 300 का डिजाइन मैक्सी शैली का है।

वहीं, Keeway K-Light 250V मोटरसाइकिल की बात करें, तो इसमें 249cc का V-twin, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो स्कूटर की तरह 18.7 Hp की मैक्सिमम पावर जनरेट करता है। इसकी खास बात यह है कि इस मोटरसाइकिल में रियर-व्हील बेस्ट ड्राइव सिस्टम मिलता है। इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस 160mm है। इस मोटरसाइकिल में 20 लीटर का टैंक मिलता है और यह भी डुअल चैनल ABS के साथ आती है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Enable Notifications OK No thanks