‘मैं उसे कप्तान बनने से रोक देता’, ऋषभ पंत पर पूर्व सिलेक्टर के कड़े बोल


नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में केएल राहुल के चोटिल होने के बाद ऋषभ पंत को कप्तानी दी गई. कप्तान के तौर पर ऋषभ के सफर की शुरुआत आसान नहीं रही और अफ्रीका के खिलाफ पहले दोनों टी-20 मैच भारत ने गंवा दिए. हालांकि तीसरा और चौथा टी-20 मैच जीतकर भारत ने पंत की कप्तानी में वापसी की. इस दौरान पंत की कप्तानी से लेकर उनकी बल्लेबाजी तक पर खूब चर्चा हुई.

‘मैं उसे कप्तान बनने से रोक देता’
दो टी-20 मैच जीतने के बाद भी ऋषभ पंत की बल्लेबाजी में लय नहीं दिखी. अब इस पूरे मामले पर पूर्व सिलेक्टर मदन लाल ने  कड़े शब्दों में अपनी प्रतिक्रिया दी है. मदद लाल स्पोर्ट्स तक से बातचीत में कहा, ‘मैं उसे कप्तान बनने से रोक देता, यह होने नहीं देता क्योंकि ऐसे खिलाड़ियों को जिम्मेदारी देर से दी जाती है. भारत का कप्तान बनना बड़ी बात है. वह युवा है. अभी कहीं जा नहीं रहा है. जितना लंबा वह खेलेगा उतनी परिपक्वता आएगी.’

यह भी पढ़ें : On This Day : वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेकर शमी ने इतिहास में दर्ज कराया अपना नाम, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें : पृथ्वी शॉ की टीम इंडिया में कैसे होगी वापसी? कोच ने बताया पूरा प्लान

‘2 साल मेहनत करें पंत’
मदन लाल ने कहा कि अगर पंत भारतीय टीम की कप्तानी के लिए दावेदारी पेश करना चाहते हैं तो कम से कम खुद को 2 साल दें. मेहनत करके खुद में परिपक्वता लाएं. उसके बाद उन्हें कप्तानी के दावेदार के रूप में देखा जा सकता है. पूर्व सिलेक्टर ने कहा, ‘अगर अगले 2 सालों में वो अपना खेल एक अलग स्तर पर ले जा सकता है तो वह एक अच्छा कप्तान बन सकता है, चीजों को परिपक्व होकर संभाल सकते है. वह (पंत) एक अलग नेचर का खिलाड़ी है. एमएस धोनी शांत और सुलझे हुए थे, जिसका फायदा उन्हें कप्तानी में मिला. कोहली एक शानदार बल्लेबाज हैं. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि वह बल्ला ही न चलाए लेकिन, अगर वह थोड़ा मेच्योर होकर खेल सके तो बहुत बेहतर होगा.’

Tags: BCCI, Madan Lal, Ms dhoni, Rishabh Pant

image Source

Enable Notifications OK No thanks