NEET PG 2022 परीक्षा को स्थगित करने की मांग, IMA ने स्वास्थ्यमंत्री को लिखा तारीख बदलने का पत्र


Jobs

oi-Vijay

|


नई
दिल्ली।

इस
साल
21
मई
को
होने
वाली
नीट
पीजी
की
परीक्षा
(NEET
PG
Exam
2022)
के
तारीखों
में
बदलाव
के
लिए
मांग
उठने
लगी
है।
छात्रों
की
मांग
के
चलते
अब
इंडियन
मेडिकल
एसोसिएशन
(IMA)
ने
केंद्रीय
स्वास्थ्य
मंत्री
मनसुख
मांडवीया
को
पत्र
लिखा
है,
जिसमें
नीट
पीजी
(NEET
PG)
की
परीक्षा
की
तारीख
पुनर्निर्धारित
करने
का
अनुरोध
किया
गया
है।
इंडियन
मेडिकल
एसोसिएशन
द्वारा
स्वास्थ्य
मंत्री
मनसुख
मांडवीया
को
लिखे
पत्र
में
कहा
गया
कि
21
मई
2022
को
होने
वाली
नीट
परीक्षा
को
पुननिर्धारित
किया
जाए।
जिसके
बाद
अब
अटकलें
लगाई
जा
रही
हैं
कि
जल्द
ही
नीट
पीजी
की
परीक्षा
तिथि
में
बदलाव
हो
सकता
है।

NEET PG exam 2022 New date: Indian Medical Association letter to Union Health Minister Mansukh Mandaviya


15
जनवरी
से
शुरू
हुए
थे
रजिस्ट्रेशन

नीट
एग्जाम
का
का
मतलब
राष्ट्रीय
पात्रता
सह
प्रवेश
परीक्षा
(NEET
PG)
होता
है।
इस
वर्ष
के
लिए
रजिस्ट्रेशन
प्रोसेस
15
जनवरी
को
शुरू
हुई
थी।
ऐसे
उम्मीदवार
जो
पोस्ट
ग्रेजुएट
मेडिकल
एंट्रेंस
एग्जाम
के
लिए
रजिस्ट्रेशन
कराना
चाहते
हों,
उन्हें
ऑफिशियल
वेबसाइट
nbe.edu.in
पर
आवेदन
करना
होता
है।
वहीं,
नेशनल
बोर्ड
ऑफ
एग्जामिनेशन
(NBE)
के
द्वारा
इस
तरह
की
परीक्षा
का
आयोजन
किया
जाता
है।
विरोध-प्रदर्शनों
एवं
अन्य
वजहों
से
इसकी
तारीखें
बदलती
रही
हैं।
अब
फेडरेशन
ऑफ
ऑल
इंडिया
मेडिकल
एसोसिएशन
(FAIMA)
ने
केंद्रीय
स्वास्थ्य
मंत्री
मनसुख
मंडाविया
को
पत्र
लिखकर
21
मई
को
होने
वाली
राष्ट्रीय
पात्रता
सह
प्रवेश
परीक्षा
को
काउंसलिंग
प्रक्रिया
में
देरी
का
हवाला
देते
हुए
स्थगित
करने
का
अनुरोध
किया
गया
है।

Indian Medical Association (IMA)

NEET UG 2022: अब 3 नहीं, 3.20 घंटे का होगा एग्जाम, NTA का विद्यार्थियों के लिए बड़ा बदलावNEET
UG
2022:
अब
3
नहीं,
3.20
घंटे
का
होगा
एग्जाम,
NTA
का
विद्यार्थियों
के
लिए
बड़ा
बदलाव

इस
पत्र
में
फेडरेशन
ऑफ
ऑल
इंडिया
मेडिकल
एसोसिएशन
ने
उल्लेख
किया
है
कि
मेडिकल
काउंसलिंग
कमेटी
(MCC)
ने
30
अप्रैल
को
प्रोविजनल
स्ट्रे
वैकेंसी
को
‘null
and
void’
घोषित
कर
दिया
था
और
इसके
परिणाम
2
मई,
2022
को
जारी
किए
गए
थे।
अंतत:
परीक्षा
की
तारीख
आगे
बढ़ाई
जाए।
पिछले
कई
दिनों
से
बहुत
से
विद्यार्थी
इस
तरह
की
मांग
सोशल
मीडिया
पर
भी
कर
रहे
थे।

  • भारत को मिली 9वीं कोरोना वैक्सीन, DCGI ने दी ‘स्पुतनिक लाइट’ को मंजूरी
  • कोरोना पर बड़ी जीत: देश की 75% वयस्क आबादी हुई डबल वैक्सीनेटेड, PM मोदी ने दी बधाई
  • 5 राज्यों के साथ स्वास्थ्य मंत्री ने की बैठक, कहा- कम हो रहे मामले, लेकिन ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत
  • बिहार, बंगाल समेत इन 5 राज्यों में क्या है कोरोना की स्थिति, स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया आज करेंगे अहम बैठक
  • देशभर में फिर से खुलेंगे स्कूल, जल्द एडवाइजरी जारी कर सकता है केंद्र- सूत्र
  • दक्षिण भारत के राज्यों के साथ कोरोना के हालात पर आज बैठक करेंगे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री
  • 9 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ आज बैठक करेंगे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंसुख मांडविया
  • कोरोना टीकाकरण को पूरे हुए 1 साल, अमित शाह ने दी बधाई, स्वास्थ्य मंत्री ने बताया ‘सबसे सफल अभियान’
  • 19 जनवरी से शुरू होगी नीट यूजी काउंसलिंग 2021 की प्रक्रिया, स्वास्थ्य मंत्री ने जारी किया पूरा शेड्यूल
  • मेडिकल ऑक्सीजन को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों को किया अलर्ट
  • NEET-PG 2021: रेजीडेंट डॉक्टरों को राहत, 12 जनवरी से शुरू होगी काउंसलिंग
  • ओमिक्रॉन से चिंतित छत्तीसगढ़ सरकार,मंत्री टीएस सिंहदेव ने केंद्र से मांगी जीनोम सिक्वेंसिंग लैब

English summary

NEET PG exam 2022 New date: Indian Medical Association letter to Union Health Minister Mansukh Mandaviya

Source link

Enable Notifications OK No thanks