नोएडा पब में मर्डर: ब्रजेश की हत्या के मामले में सात आरोपी गिरफ्तार, एडीसीपी का निर्देश- सभी बार की होगी स्क्रीनिंग


अमर उजाला, न्यूज डेस्क, नई दिल्ली
Published by: अनुराग सक्सेना
Updated Wed, 27 Apr 2022 07:45 PM IST

सार

एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मृतक के सर और पेट में गंभीर चोट लगी थी। और जानकारी लेने के लिए रिपोर्ट को विशेषज्ञों की कमेटी के पास भेजा गया है।

ख़बर सुनें

नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल के लॉस्ट लेमंस पब में सोमवार रात मैनेजर बृजेश राय की हत्या के मामले में नोएडा पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है। शेष दो लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

बुधवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मृतक के सर और पेट में गंभीर चोट लगी थी। और जानकारी लेने के लिए रिपोर्ट को विशेषज्ञों की कमेटी के पास भेजा गया है। उन्होंने बताया कि संलिप्तता मिलने पर बार के मालिक और मॉल की सिक्योरिटी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि इसके व शहर में अन्य मॉल के आसपास सिक्योरिटी बढ़ाने का काम किया जाएगा। शहर में सभी मॉल, रेस्तराओं और बार के आसपास पुलिस तैनाती की जाएगी। वहां पर नियमित तौर पर ड्रंक एंड ड्राइव (शराब पीकर गाड़ी चलाने) की जांच की जाएगी और दोषी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

सुरक्षाकर्मियों का होगा दोबारा वेरीफिकेशन

उन्होंने बताया कि जिला आबकारी अधिकारी से संपर्क कर यह पता लगाया जाएगा कि बार को दिए गए लाइसेंस के मानदंडों का कितना पालन किया जा रहा है। बार और पब में लगातार छापेमारी की जाएगी। वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों का दोबारा वेरीफिकेशन किया जाएगा।

विस्तार

नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल के लॉस्ट लेमंस पब में सोमवार रात मैनेजर बृजेश राय की हत्या के मामले में नोएडा पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है। शेष दो लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

बुधवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मृतक के सर और पेट में गंभीर चोट लगी थी। और जानकारी लेने के लिए रिपोर्ट को विशेषज्ञों की कमेटी के पास भेजा गया है। उन्होंने बताया कि संलिप्तता मिलने पर बार के मालिक और मॉल की सिक्योरिटी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Enable Notifications OK No thanks