आईसीसी टेस्ट रैंकिंग: विराट को चार स्थान का नुकसान, बुमराह को छह पायदान का फायदा, जडेजा दूसरे नंबर पर पहुंचे


स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Wed, 16 Mar 2022 02:12 PM IST

सार

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में कमाल करने वाले जसप्रीत बुमराह को छह पायदान का फायदा हुआ है वो चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं बल्लेबाजों में विराट कोहली नौवें स्थान पर आ गए हैं। 
 

विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह

विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह
– फोटो : सोशल मीडिया

epaper

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

ख़बर सुनें

विस्तार

भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज के बाद आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी हैं। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को छह पायदान का फायदा हुआ है और वो छठें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं विराट कोहली को चार स्थान का नुकसान हुआ है और बल्लेबाजों की रैंकिंग में वो नौवें पायदान पर फिसल गए हैं। मोहली में टेस्ट में 175 रन की ऐतिहासिक पारी खेलने वाले रवींद्र जडेजा को भी नुकसान हुआ है और ऑलराउंडर की रैंकिंग में वो दूसरे स्थान पर आ चुके हैं। इसके अलावा श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने को भी आईसीसी रैंकिंग में फायदा हुआ है। 

बुमराह ने पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी, न्यूजीलैंड के काइल जेमीसनस, टिम साउदी और नील वैगनर के अलावा ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड और इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन को पछाड़ा है। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks