आईपीएल में कोरोना: दिल्ली के फिजियो पैट्रिक के बाद एक खिलाड़ी भी संक्रमित, सभी सदस्य क्वारंटीन, दो दिन तक होंगे टेस्ट


स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Mon, 18 Apr 2022 12:10 PM IST

सार

दिल्ली की टीम में कोरोना का दूसरा मामला सामने आया है। टीम के फिजियो पैट्रिक फरहात के बाद एक खिलाड़ी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके बाद टीम के सभी सदस्यों को होटल में क्वारंटीन कर दिया गया है। 
 

दिल्ली कैपिटल्स की टीम

दिल्ली कैपिटल्स की टीम
– फोटो : IPL/BCCI

ख़बर सुनें

विस्तार

आईपीएल 2022 में कोरोना का दूसरा मामला सामने आया है। दोनों मामले दिल्ली कैपिटल्स की टीम में हैं। पहले दिल्ली के फिजियो पैट्रिक फरहात कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद टीम के एक खिलाड़ी (ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर) की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम के सभी सदस्यों को होटल में क्वारंटीन कर दिया गया है। सभी खिलाड़ियों को दो दिन तक होटल में ही रखा जाएगा और इस दौरान सभी का टेस्ट होगा। कोरोना जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। इस वजह से दिल्ली और पंजाब के बीच 20 अप्रैल को होने वाला मैच भी स्थगित हो सकता है। 

हालांकि, इस मामले में अब तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रैपिड एंटीजन टेस्ट में दिल्ली के एक खिलाड़ी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब इस खिलाड़ी का आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाएगा। इसके बाद ही कोरोना के मामले की पुष्टि की जाएगी। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित पाई गई है। दिल्ली के स्टाफ के एक अन्य सदस्य के अंदर कोरोना के लक्षण पाए गए हैं, लेकिन आरटीपीसीआर टेस्ट में रिपोर्ट निगेटिव आई है।  



Source link

Enable Notifications OK No thanks