Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी के मैच में 1300 से अधिक रन बने, 20 विकेट गिरे, लेकिन रिजल्ट…


कोलकाता. रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2022) के दूसरे राउंड के मुकाबले रविवार को खत्म हुए. प्लेट ग्रुप के एक मुकाबले में सिक्किम और बिहार का मुकाबला (Bihar vs Sikkim) ड्रॉ रहा. मैच में 1300 से अधिक रन बने और 20 विकेट भी गिरे, लेकिन मैच का रिजल्ट नहीं आया. पहली पारी में बढ़त के आधार पर सिक्किम को 3 अंक जबकि बिहार को एक अंक मिला. प्वाइंट टेबल की बात करें तो बिहार 4 अंक के साथ तीसरे और सिक्किम 3 अंक के साथ चौथे नंबर पर है. प्लेट ग्रुप को देखें तो नागालैंड ने अब तक खेले दोनों मुकाबले जीते हैं और टीम 13 अंक के साथ टॉप पर है.

मैच के चौथे और अंतिम दिन रविवार को सिक्किम ने पहली पारी में 6 विकेट पर 539 रन से आगे खेलना शुरू किया. क्रांति कुमार 270 रन बनाकर नाबाद थे. लेकिन अंतिम दिन वे तिहरा शतक नहीं लगा सके. वे 287 रन बनाकर आउट हुए. टीम ने 8 विकेट पर 673 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. आशीष थापा 151 रन बनाकर नाबाद रहे. बिहार ने पहली पारी में 9 विकेट पर 431 रन बनाए थे. इस तरह से सिक्किम को पहली पारी के आधार पर 242 रन की बढ़त मिली.

साकिबुल गनी का एक और शतक

साकिबुल गनी फर्स्ट क्लास के डेब्यू मैच में तिहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं. दूसरे मैच में भी उनका शानदार प्रदर्शन जारी है. पहली पारी में वे 98 रन बनाकर आउट हुए थे. बिहार की ओर से खेलते हुए वे दूसरी पारी में 101 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 103 गेंद का सामना किया. 18 चौके लगाए. इसके अलावा यशस्वी भी 112 रन बनाकर नाबाद रहे. दिन का खेल खत्म होने पर टीम ने 3 विकेट पर 263 रन बना लिए थे.

यह भी पढ़ें: Ranji Trophy 2022: विराट की टीम से हारी दिल्ली, शाहबाज के 10 विकेट तो ध्रुव शौरी का शतक बेकार

इस तरह से 4 दिवसीय मैच में कुल 1367 रन बने और 20 विकेट गिरे. तीसरे राउंड के मुकाबले 3 मार्च से शुरू होंगे. टूर्नामेंट को कोरोना के कारण टालना पड़ा था. 17 फरवरी से टूर्नामेंट का आगाज हुआ है.

Tags: BCCI, Ranji Trophy, Sikkim

image Source

Enable Notifications OK No thanks