IND vs AUS: हैदराबाद में तीसरे टी20 के टिकट को लेकर उमड़ी भीड़, भगदड़ मचने पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, VIDEO


ख़बर सुनें

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। 25 सितंबर को होने वाले इस मैच से पहले टिकट की बिक्री को लेकर जमकर बवाल हुआ। टिकट खरीदने को लेकर जिमखाना ग्राउंड के बाहर लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। इसके बाद वहां भगदड़ मच गया। टिकट बिक्री के दौरान अफरा-तफरी मच गई। ऐसे में पुलिस को क्रिकेट प्रेमियों पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज भी करना पड़ा। इसका वीडियो भी सामने आया है। इसमें चार लोग घायल भी हो गए हैं।
सोशल मीडिया पर इसके कए वीडियोज सामने आए हैं। जानकारी के मुताबिक फैन्स जिमखाना ग्राउंड के बाहर पूरी रात लाइन में खड़े रहे ताकि उन्हें जल्द से जल्द टिकट मिल सके। कुछ ट्वीट के मुताबिक तो फैन्स करीब 12 घंटे से लाइन में अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। भारी भीड़ के कारण वहां जाम भी लग गया। इसके बाद पुलिस को बुलाना पड़ा। भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक, आज सुबह 10 बजे से टिकट की बिक्री शुरू हुई और देखते ही देखते वहां भगदड़ मच गई। सोशल मीडिया पर फैन्स पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज का विरोध भी कर रहे हैं। साथ ही हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष से इस्तीफे की मांग भी कर रहे हैं।


कुछ फैन्स का कहना है कि दिसंबर 2019 के बाद से हैदराबाद में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं हुआ है। भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच को लेकर फैन्स काफी उत्साहित थे। ऑनलाइन टिकट की बिक्री को कुछ ही मिनटों में बंद कर दिया गया था। साथ ही ऑफलाइन टिकट को लेकर कल रात तक कोई जानकारी नहीं दी गई थी। ऐसे में अचानक से टिकट बिक्री के फैसले से ही इतनी संख्या में लोग जमा हुए। 


सोशल मीडिया पर फैन्स का गुस्सा उमड़ कर सामने आ रहा है। लोग ट्वीट कर एचसीए और वहां के मैनेजमेंट की आलोचना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब एचसीए मैनेजमेंट ठीक नहीं कर सकता तो ऑफलाइन टिकट की बिक्री ही क्यों करता है?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली में खेले गए पहले टी20 में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चार विकेट से जीत हासिल की थी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 208 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19.2 ओवर में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया था। दूसरा टी20 नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।

विस्तार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। 25 सितंबर को होने वाले इस मैच से पहले टिकट की बिक्री को लेकर जमकर बवाल हुआ। टिकट खरीदने को लेकर जिमखाना ग्राउंड के बाहर लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। इसके बाद वहां भगदड़ मच गया। टिकट बिक्री के दौरान अफरा-तफरी मच गई। ऐसे में पुलिस को क्रिकेट प्रेमियों पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज भी करना पड़ा। इसका वीडियो भी सामने आया है। इसमें चार लोग घायल भी हो गए हैं।





Source link

Enable Notifications OK No thanks