VIDEO: सचिन तेंदुलकर ने सिखाया ‘अंडे का फंडा’, कहा- फ्लिक हो या फ्लिप, आमलेट परफेक्ट होना चाहिए…


हाइलाइट्स

सचिन ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह किचन में आमलेट बनाते दिख रहे हैं.
वह लिखते हैं, ‘फ्लिक हो या फ्लिप, आमलेट हमेशा परफेक्ट होना चाहिए…’
सचिन रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के लिए देहरादून पहुंचे हैं किचन में हाथ आजमा रहे.

नई दिल्ली: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर आजकल अपने फैंस के लिए हर रोज कुछ न कुछ नया शेयर करते रहते हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने बैट की ग्रिप को धुलने का एक वीडियो शेयर किया था और इस बार वह किचन में हाथ आजमाते नजर आ रहे हैं. जहां पर वह परफेक्ट आमलेट बनाने की बात कर रहे हैं. देहरादून के होटल हयात के किचन में सचिन आमलेट बनाते नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल हो रहा है. बता दें कि सचिन रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के लिए देहरादून पहुंचे हैं.

सचिन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से इसका वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि ‘फ्लिक हो या फ्लिप, आमलेट हमेशा परफेक्ट होना चाहिए.’ उनके इस वीडियो को करीब 5 लाख लोग लाइक कर चुके हैं. बुधवार से शुरू हो रही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के लिए विश्वभर के क्रिकेटर देहरादून पहुंच रहे हैं.

प्रैक्टिस के बाद सीधे पहुंचे होटल के किचन
सचिन तेंदुलकर और अन्य खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा के बीच होटल हयात लाया गया. होटल में पहुंचने के बाद सचिन अभ्यास सत्र में हिस्सा लेने मैदान पहुंच गए. अभ्यास सत्र के बाद सचिन सीधे होटल हयात के किचन पर पहुंचे और अपने लिए खुद आमलेट बनाया. इसका वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि ‘फ्लिक हो या फ्लिप, आमलेट परफेक्ट होना चाहिए.’ इस दौरान वह किचन स्टाफ से बातचीत भी कर रहे हैं. सचिन तेंदुलकर ने जब आमलेट बना लिया तो किचन स्टाफ ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया.

बता दें कि सचिन तेंदुलकर के नेतृत्व में इंडिया लीजेंड्स का पहला मैच गुरुवार यानि 22 सितंबर को इंग्लैंड के साथ खेला जाएगा. इसके बाद रविवार को इंडिया लीजेंड्स की टीम बांग्लादेश से दो-दो हाथ करती नजर आएगी.

Tags: Off The Field, Road Safety world series, Sachin teandulkar, Sachin tendulkar



image Source

Enable Notifications OK No thanks