IND vs ENG 1st ODI Live Streaming: भारत और इंग्लैंड के बीच कब और कहां खेला जाएगा पहला वनडे, ऐसे देखें लाइव


नई दिल्ली. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज (India vs England) में आक्रामक रुख अख्तियार करने का भारत को फायदा हुआ. हालांकि, मंगलवार (12 जुलाई) से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडs सीरीज में बल्लेबाज पहली गेंद से ही बड़ा शॉट लगाने से बचेंगे. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का मानना है कि टीम को अपने आक्रामक रूख को बनाए रखना चाहिए. इंग्लैंड ने पिछले कुछ वर्षों में अपने आक्रामक खेल से वनडे क्रिकेट खेलने के तरीके को पूरी तरह से बदल दिया है. टीम को इसका फायदा 2019 विश्व कप खिताब के साथ मिला था. यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी की टी20 फार्मेट में भारत का रूख इंग्लैंड से प्रेरित है.

इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) को देखते हुए रोहित ने कहा कि सफेद गेंद के प्रारूप में टीम का हर मैच अब अहम होगा. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के बाद कहा, ‘‘ हमारे लिए सभी मैच अहम हैं. हम यह सोचकर नहीं खेल सकते कि वनडे प्राथमिकता नहीं है, लेकिन हमें प्रत्येक खिलाड़ी के कार्यभार को ध्यान में रखना होगा. हम कुछ बदलाव करेंगे लेकिन हमारा लक्ष्य मैच जीतना है. अब 50 ओवर के मैच को टी20 का विस्तारित प्रारूप माना जाता है.’’

यह सीरीज सिर्फ वनडे फार्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे शिखर धवन (Shikhar Dhawan) जैसे खिलाड़ी के लिए काफी अहम होगी क्योंकि आगामी वेस्टइंडीज दौरे पर उन्हें टीम का नेतृत्व करना है. भारतीय प्रशंसकों को हालांकि विराट कोहली (Virat Kohli) के लय में लौटने का इंतजार है. ऑयन मॉर्गन के संन्यास के बाद इंग्लैंड के पूर्णकालिक कप्तान के तौर पर जॉस बटलर की यह पहली वनडे सीरीज होगी. टीम टी20 सीरीज की निराशा को यहां दूर करना चाहेगी. खुद कप्तान भी खराब प्रदर्शन को पीछे छोड़कर लय हासिल करना चाहेंगे. टीम को हालांकि बेन स्टोक्स, जो रूट और जॉनी बेयरस्टो जैसे दिग्गजों के आने से काफी मजबूती मिलेगी.

  • भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कब खेला जाएगा?

    भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार (12 जुलाई) को खेला जाएगा.

  • भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कहां खेला जाएगा?

    भारत और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला ओवल के मैदान खेला जाएगा.

  • भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मैच कितने बजे से खेला जाएगा?

    भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे से खेला जाएगा. टॉस शाम 5 बजे होगा

  • भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के पहले वनडे मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें ?

    भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के पहले वनडे मैच का लाइव टेलीकास्ट आप सोनी सिक्स और सोनी एचडी पर देख सकते हैं.

  • भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के पहले वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

    भारत और इंग्लैंड के बीच पहले वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव एप पर देख सकते हैं. मैच की लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट News18 Hindi को फॉलो कर सकते हैं.

  • दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

    इंग्लैंड : जॉस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, सैम करेन, लियाम लिविंगस्टोन, क्रेग ओवरटन, मैथ्यू पर्किंसन, जो रूट, जेसन रॉय, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीसे टॉपली, डेविड विलीय

    भारत:  रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह. (भाषा इनपुट के साथ)

    ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

    FIRST PUBLISHED : July 11, 2022, 15:32 IST

    image Source

    Enable Notifications OK No thanks