IND vs ENG 5th Test, Day 3 LIVE: टीम इंडिया की नजर बड़ी बढ़त पर, जॉनी बेयरस्टो होंगे अहम


India vs England 5th test at Edgbaston: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर सीरीज का 5वां टेस्ट मैच खेला जा रहा है. भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 416 रन बनाए. ऋषभ पंत (146) और रवींद्र जडेजा (104) ने शतक जड़े. तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 5 विकेट लिए. दूसरे दिन शनिवार का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 5 विकेट भी खो दिए. मेजबान टीम ने 27 ओवर में 5 विकेट खोकर 84 रन बनाए हैं. स्टंप्स के समय जॉनी बेयरस्टो 47 गेंदों पर 12 रन बनाकर क्रीज पर थे जबकि कप्तान बेन स्टोक्स का अभी खाता नहीं खुला है. मेजबान टीम अभी भी पहली पारी के आधार पर 332 रन पीछे है. टीम इंडिया की नजर आज तीसरे दिन बड़ी बढ़त पर होगी. जसप्रीत बुमराह अब तक 3 विकेट ले चुके हैं. वहीं मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को एक-एक विकेट मिला है. जॉनी बेयरस्टो का विकेट महत्वपूर्ण रहेगा.

इंग्लैंड की प्लेइंग-11: एलेक्स लीस, जैक क्रॉले, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), सैम बिलिंग्स, मैथ्यू पॉट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन.

भारत की प्लेइंग 11: शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह (कप्तान).

भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट मैच कब खेला जाएगा?

भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट मैच शुक्रवार (1 जुलाई) से खेला जा रहा है.

भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट मैच का आयोजन कहां हो रहा है?

भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट मैच का आयोजन बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर हो रहा है.

भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट मैच कितने बजे से खेला जा रहा है?

भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा.

भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट मैच लाइव टेलीकास्ट कहां देखें ?

भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. Sony Ten 1 and Sony Ten 1 HD पर मैच का प्रसारण होगा.

भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव एप पर देख सकते हैं. मैच की लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट News18 Hindi को फॉलो कर सकते हैं.

image Source

Enable Notifications OK No thanks