IND vs ENG 5th Test Live Streaming: भारत और इंग्लैंड के बीच कब और कहां खेला जाएगा 5वां टेस्ट, ऐसे देखें लाइव


नई दिल्ली.  भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट मैच शुक्रवार (1 जुलाई) से बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में खेला जाएगा. इंग्लैंड और भारत (England vs India) के बीच पिछले साल टेस्ट सीरीज खेली गई थी. लेकिन, कोरोना के कारण पांच टेस्ट की सीरीज का 5वां और आखिरी मुकाबला टालना पड़ा था. इसे 2022 में भारत के इंग्लैंड दौरे के लिए रीशेड्यूल किया गया. भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है. पिछले साल विराट कोहली की अगुआई में भारतीय टीम उतरी थी. लेकिन, अब जसप्रीत बुमराह कप्तान हैं. वहीं, इंग्लैंड का कप्तान और कोच दोनों बदल गए हैं. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स बन गए हैं. कोच के तौर पर न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम है. स्टोक्स और मैकुलम की जोड़ी ने हाल में ही घरेलू टेस्ट सीरीज में 3-0 से कीवी टीम का सफाया किया है.

  • भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट मैच कब खेला जाएगा?

    भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट मैच शुक्रवार (1 जुलाई) से खेला जाएगा.

  • भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट मैच का आयोजन कहां होगा

    भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट मैच का आयोजन बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर किया जाएगा.

  • भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट मैच कितने बजे से खेला जाएगा?

    भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा. टॉस 2.30 बजे होगा

  • भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट मैच लाइव टेलीकास्ट कहां देखें ?

    भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. Sony Ten 1 and Sony Ten 1 HD पर मैच का प्रसारण होगा.

  • भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

    भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव एप पर देख सकते हैं. मैच की लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट News18 Hindi को फॉलो कर सकते हैं.

  • इंग्लैंड की प्लेइंग-11: एलेक्स लीस, जैक क्रॉले, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), सैम बिलिंग्स, मैथ्यू पॉट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन.

    भारतीय टेस्ट टीम: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और मयंक अग्रवाल.

    ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

    FIRST PUBLISHED : July 01, 2022, 08:25 IST

    image Source

    Enable Notifications OK No thanks