‘ऋषभ पंत टीम इंडिया के लिए वो काम कर सकते हैं जो एडम गिलक्रिस्ट कभी ऑस्ट्रेलिया के लिए किया करते थे’


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ (Sanjay Bangar) का कहना है कि आगामी टी20 विश्व कप में टीम इंडिया को विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से ओपनिंग करानी चाहिए. बांगड़ ने इस दौरान दिग्गज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से लेकर ऑस्ट्रेलिया के महान विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) तक का उदाहरण दिया है. पंत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज में संघर्ष करते हुए नजर आए थे. इस भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज की खराब बल्लेबाजी की जमकर आलोचना हो रही है.

संजय बांगड़ ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘ सचिन तेंदुलकर की पारी की शुरुआत करने के बाद उनके खेल में निरंतरता आई. पंत भी कुछ ऐसा कर सकते हैं. मुझे लगता है कि यदि पंत को टॉप ऑर्डर में मौका दिया जाए तो वह भी वही काम कर सकते हैं जो काम एडम गिलक्रिस्ट ऑस्ट्रेलिया के लिए छोटे प्रारूपों में किया करते थे.’

यह भी पढ़ें:International Yoga day: सूर्यकुमार यादव, हरभजन सहित इन खिलाड़ियों ने भी दिखाई फिटनेस, फोटो में देखिए कैसे मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

VIDEO: चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट मैच से पहले सिर्फ स्लिप में कैच का क्यों अभ्यास करा रहे कोच विक्रम राठौड़? जानिए

ऋषभ पंत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में कप्तान नियुक्त किया गया था. पंत इस सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप रहे. उन्होंने 5 पारियों में सिर्फ 58 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान कई बार ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों को छेड़ने में अपना विकेट गंवाए. इसको लेकर दिग्गज सुनील गावस्कर ने भी पंत की जमकर आलोचना की थी. गास्कर ने कहा था कि पंत उन गेंदों पर आउट हुए जिसे वह छोड़ सकते थे.

‘…तब सचिन को भी मिडिल ऑर्डर से टॉप आर्डर में भेजा गया था’ 
बकौल बांगड़, ‘ मैं पिछले तीन साल से इसके बारे में सोच रहा हूं. यदि आप सचिन तेंदुलकर के करियर को देखें तो, उन्होंने अपनी पहली सेंचुरी 75वीं या 76वीं पारी में लगाई थी. तब उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ मध्यक्रम से टॉप ऑर्डर में भेजा गया था. इस समय भारतीय टीम बाएं-दांए हाथ के बल्लेबाजों का संयोजन देख रही है. हां, इशान किशन अच्छा कर रहे हैं लेकिन यदि आप लंबे समय के लिए देखना चाहते हैं तो ऋषभ पंत भी एडम गिलक्रिस्ट की तरह वह काम कर सकते हैं.’

ऋषभ पंत इस समय इंग्लैंड में हैं
ऋषभ पंत इस समय भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड में हैं, जहां टीम इंडिया 1 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेगी. इस टेस्ट मैच से पहले भारत को लीस्टरशॉयर काउंटी क्लब से चार दिवसीय अभ्यास मुकाबला खेलना है. भारतीय टीम 24 जून से प्रैक्टिस मैच खेलेगी. इसके लिए टीम इंडिया ने इंग्लैंड पहुंचकर अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है.

Tags: India cricket team, Rishabh Pant, Sachin tendulkar, Sanjay bangar, Team india

image Source

Enable Notifications OK No thanks