India Tour Of England: रोहित शर्मा एंड कंपनी इंग्लैंड दौरे के लिए कब होगी रवाना? जानिए पूरी डिटेल


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार (16 जून) को इंग्लैंड (India Tour OF England) दौरे पर रवाना होगी. भारत के टेस्ट टीम के सदस्य मुंबई पहुंचने लगे हैं. रोहित शर्मा , विराट कोहली, और पेसर जसप्रीत बुमराह पहले से ही मुंबई में हैं. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, केएस भरत और चेतश्वर पुजारा भी मुंबई पहुंच चुके हैं. केएल राहुल (KL Rahul Injury) टीम के साथ जाएंगे या नहीं? इसको लेकर संशय है. टीम इंडिया मेजबान इंग्लैंड के साथ एक टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेलेगी.

इनसाइड स्पोर्ट ने एक सूत्र के हवाले से लिखा है, ‘ इंग्लैंड के लिए पहला बैच मुंबई से 16 जून को रवाना होगा. उनके साथ एनसीए के कुछ स्टाफ भी हेांगे. हमने उन्हें 15 जून तक मुंबई पहुंचने के लिए कहा था. दूसरा बैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के 5वें टी20 मैच के बाद 19 जून को बैंगलोर से रवाना होगा.’ पिछली बार टीम इंडिया के खिलाड़ी चार्टर्ड विमान से गए थे लेकिन इस बार इसकी व्यवस्था नहीं है.

यह भी पढ़ें:ENG vs NZ: जो रूट भी नहीं समझ पाए ट्रेंट बोल्ट की ‘चाल’, यूं गंवा दिया अपना विकेट – Video

जो रूट तोड़ सकते हैं सचिन का विश्व रिकॉर्ड ? सुनील गावस्कर ने दिया जवाब

हालांकि इंग्लैंड रवाना होने से पहले सभी खिलाड़ियों का दो बार आरटी पीसीआर टेस्ट होगा. इस टेस्ट में नेगेटिव आने के बाद ही उन्हें इंग्लैंड भेजा जाएगा. एक बार उनका टेस्ट मुंबई रवाना होने से पहले जबकि दूसरा टेस्ट मुंबई छोड़ने से पहले होगा. इसके अलावा लंदन पहुंचने के बाद भी टेस्ट होगा. उसके बाद वह लीस्टर के लिए रवाना होंगे. 24 जून से होने वाले वॉर्मअप मैच से पहले भारतीय टीम का एक छोटा सा कैंप लगेगा. टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ , विकेटकीपर ऋषभ पंत और केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी घरेलू टी20 सीरीज के बाद 19 को इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होंगे.

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड :
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा.

Tags: Cheteshwar Pujara, IND vs ENG, India Vs England, Jasprit Bumrah, Rohit sharma, Virat Kohli

image Source

Enable Notifications OK No thanks