IND vs ENG Live Score Day 2: कप्तान बुमराह ने भारत को पहली सफलता दिलाई, बारिश के चलते खेल रुका


04:28 PM, 02-Jul-2022

IND vs ENG Live: इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा

जसप्रीत बुमराह ने भारत को पहली सफलता दिलाई है। उन्होंने एलेक्स लीस को छह रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया। 16 रन के स्कोर पर इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा है। हालांकि, इंग्लैंड का पहला विकेट गिरने के साथ ही बारिश आ गई और खेल रुक चुका है। इंग्लैंड के लिए जैक क्राउली और ओली पोप क्रीज पर मौजूद हैं। बारिश की वजह से खेल रुकने के कारण अंपायर पहले दिन की तरह तय समय से पहले ही लंच का एलान कर सकते हैं। 

04:12 PM, 02-Jul-2022

IND vs ENG Live: इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू

भारत के 416 रन के जवाब में इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। एलेक्स लीस और जैक क्राउली क्रीज पर मौजूद हैं। 

04:01 PM, 02-Jul-2022

IND vs ENG Live: भारत की पहली पारी 416 रन पर सिमटी

भारत की पहली पारी 416 रन पर सिमट गई है। जेम्स एंडरसन ने मोहम्मद सिराज को आउट करके भारतीय पारी खत्म की। सिराज ने छह गेंदों में दो रन बनाए। एंडरसन की गेंद पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने उनका कैच पकड़ा। वहीं, कप्तान जसप्रीत बुमराह 16 गेंद में 31 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। 

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह तीसरा मौका है, जब भारतीय टीम ने शुरुआती पांच विकेट 100 रन के अंदर खोने के बाद 400 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। पहली बार 1983 में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई में 92 रन पर पांच विकेट खो दिए थे। इसके बावजूद भारत 451 रन बनाने में कामयाब रहा था। इसके बाद 2013 में भी वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की आधी टीम 83 रन पर पवेलियन लौट गई थी और अंत में भारत ने 453 रन बनाए थे। अब भारत ने 98 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद 416 रन बनाए हैं। हालांकि, यह पहला मौका है, जब विदेशी जमीन पर भारत ने पांच विकेट 100 रन के अंदर गंवाने के बाद 400 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। 

पंत और जडेजा ने भारत को संभाला

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं थी। टीम का पहला विकेट 27 के स्कोर पर गिर गया था। गिल 17 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद पुजारा भी 13 रन बनाकर आउट हो गए। हनुमा विहारी 20 और विराट कोहली 11 रन बनाकर आउट हुए। 98 रन पर भारत के पांच विकेट गिर गए थे। इसके बाद पंत ने जडेजा के साथ 222 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया को संभाला। उन्होंने 146 रन की पारी खेली। वहीं, जडेजा 104 रन बनाए। अंत में जसप्रीत बुमराह ने 16 गेंद में 31 रन बनाकर भारत का स्कोर 416 तक पहुंचाया। 

इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। वहीं, मैटी पॉट्स ने दो विकेट झटके। स्टुअर्ट ब्रॉड, बेन स्टोक्स और जो रूट के हाथ एक-एक सफलता लगी।

03:52 PM, 02-Jul-2022

IND vs ENG Live: भारत के 400 रन पूरे

भारत के 400 रन पूरे हो चुके हैं। जसप्रीत बुमराह और सिराज आखिरी विकेट के लिए शानदार साझेदारी कर रहे हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में दोनों ने 35 रन बनाए हैं। बुमराह ने इस ओवर में चार चौके और दो छक्के लगाए। इसके साथ ही उनकी एक वाइड गेंद पर भारत को पांच रन मिले। फिलहाल बुमराह 15 गेंद में 30 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

03:44 PM, 02-Jul-2022

IND vs ENG Live: रवींद्र जडेजा शतक लगाकर आउट

रवींद्र जडेजा शतक लगाने के बाद आउट हो चुके हैं। जेम्स एंडरसन ने उन्हें 104 के स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया। इस मैच में यह एंडरसन का चौथा विकेट है। जडेजा ने 194 गेंद पर 13 चौकों की मदद से 104 रन बनाए। भारत से बाहर यह जडेजा का पहला शकत था। उन्होंने पंत के सात 222 और शमी के साथ 48 रन की अहम साझेदारी की। अब जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज बल्लेबाजी कर रहे हैं। 

03:32 PM, 02-Jul-2022

IND vs ENG Live: भारत का आठवां विकेट गिरा

मोहम्मद शमी के रूप में भारत को आठवां झटका लगा है। शमी 16 रन बनाकर आउट हुए। स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर जैक लीच ने उनका कैच पकड़ा। तीन चौके लगाने के बाद शमी ने ब्रॉड की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की थी, लेकिन वो सफल नहीं हुए और भारत ने आठवां विकेट गंवा दिया। टीम इंडिया का स्कोर आठ विकेट पर 374 रन हो चुका है। 

03:22 PM, 02-Jul-2022

IND vs ENG Live: जडेजा का तीसरा टेस्ट शतक

रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में अपना तीसरा शतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 183 गेंदों में 13 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया। पंत के बाद जडेजा इस मैच में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। इन दोनों बल्लेबाजों ने मैच में भारत की वापसी कराई है। 

03:08 PM, 02-Jul-2022

IND vs ENG Live: दूसरे दिन का खेल शुरू

दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है। मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं। दोनों ने मिलकर मैटी पॉट्स के एक ओवर में 10 रन बटोरे। भारत का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 350 के पार जा चुका है। दूसरे दिन कुछ ओवर शांत रहने के बाद भारतीय बल्लेबाज तेजी से रन बना रहे हैं। शमी 14 और जडेजा 92 रन बनाकर खेल रहे हैं। पंत के बाद रवींद्र जडेजा भी शतक के करीब पहुंच चुके हैं। 

03:04 PM, 02-Jul-2022

IND vs ENG Live: मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने पहनी नीली कैप

दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने नीली टोपी पहनी। यह टोपी इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बॉब विल्स के सम्मान में पहनी गई थी। इस दौरान दर्शकों ने भी पूरे 45 सेकेंड तक उनके सम्मान में तालियां बजाई। आज बॉब विल्स का दिन है और इस दिन पुरुषों में होने वाले पोस्टेट कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाई जाती है। इसके साथ ही इस बीमारी से पीड़ित लोगों के इलाज के लिए पैसा भी जुटाया जा रहा है। 

02:51 PM, 02-Jul-2022

IND vs ENG Live: दूसरे दिन खेल शुरू होने से पहले बारिश जारी

एजबेस्टन के मैदान पर दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले बारिश जारी है। पहले दिन भी बारिश की वजह से अंपायरों को जल्दी लंच लेना पड़ा था और बारिश की वजह से काफी ओवर नहीं हो पाए थे। इसी वजह से पहले दिन सिर्फ 73 ओवर का खेल हुआ। दूसरे दिन भी बारिश की वजह से कुछ ओवरों का खेल बर्बाद हो सकता है। 

02:36 PM, 02-Jul-2022

IND vs ENG Live: पहले दिन भारत का स्कोर 338-7

पहले दिन भारत ने सात विकेट गंवाकर 338 रन बनाए। एक वक्त भारत ने 98 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। शुभमन गिल 17 रन, चेतेश्वर पुजारा 13 रन, हनुमा विहारी 20 रन, विराट कोहली 11 रन और श्रेयस अय्यर 15 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने मिलकर कमाल की पारी खेली और भारत को मुश्किल परिस्थितियों से निकालकर मजबूत स्थिति में पहुंचाया। इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 222 रन की साझेदारी निभाई। पंत ने इस दौरान अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक लगाया। वह 111 गेंदों पर 146 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में पंत ने 19 चौके और चार छक्के लगाए। उन्हें जो रूट ने आउट किया। 

वहीं, जडेजा ने टेस्ट करियर का 18वां अर्धशतक लगाया। शार्दुल ठाकुर एक रन बनाकर आउट हुए। फिलहाल जडेजा 83 रन बनाकर और मोहम्मद शमी शून्य पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने अब तक तीन विकेट और मैटी पॉट्स ने दो विकेट लिए हैं। रूट और स्टोक्स को एक-एक विकेट मिला।

जडेजा पर भारत का स्कोर 350 के पार ले जानी की जिम्मेदारी

रवींद्र जडेजा के ऊपर भारत का स्कोर 350 के पार ले जाने की जिम्मेदारी होगी। मैच के दूसरे दिन जडेजा तेजी से रन बनाने की कोशिश करेंगे। इस मैच में भारत पहले ही बेहतर स्थिति में पहुंच चुका है, लेकिन जडेजा भारत को और बड़े स्कोर तक ले जाना चाहेंगे। टीम इंडिया 350 से जितना ज्यादा स्कोर बनाएगी। इंग्लैंड की टीम पर दबाव उतना ही ज्यादा बढ़ता जाएगा। हालांकि, इंग्लैंड की बल्लेबाजी बेहद मजबूत है और भारतीय गेंदबाजों को विकेट लेन के लिए मशक्कत करनी होगी। 

02:32 PM, 02-Jul-2022

IND vs ENG Live Score Day 2: कप्तान बुमराह ने भारत को पहली सफलता दिलाई, बारिश के चलते खेल रुका

नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैंचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला एजबेस्टम के मैदान पर खेला जा रहा है। टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे है और आखिरी मैच जीतने पर या ड्रॉ कराने पर सीरीज अपने नाम करेगी। भारत के पास 15 साल बाद इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने का मौका है। वहीं, इंग्लैंड आखिरी मैच जीतकर सीरीज 2-2 के साथ ड्रॉ पर खत्म करना चाहेगा। 

इससे पहले भारत ने 2007 में इंग्लैंड की धरती पर कोई टेस्ट सीरीज जीती थी। उस समय द्रविड़ की कप्तानी में टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज 1-0 के अंतर से अपने नाम की थी।



Source link

Enable Notifications OK No thanks