IND vs ENG Live Score Day 5: रूट और बेयरस्टो की आक्रामक बल्लेबाजी, इंग्लैंड को जीत के लिए 100 से कम रन की जरूरत


03:17 PM, 05-Jul-2022

IND vs ENG Live: इंग्लैंड को जीत के लिए 100 से कम रनों की जरूरत

अब इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 100 से कम रनों की जरूरत है। पांचवें दिन शुरुआत से ही इंग्लैंड के बल्लेबाज तेजी से रन बना रहे हैं। बेयरस्टो और रूट की जोड़ी ने आज के शुरुआती चार ओवर में 23 रन बटोर लिए हैं। 

03:01 PM, 05-Jul-2022

IND vs ENG Live: पांचवें दिन का खेल शुरू

पांचवें दिन का खेल शुरू हो चुका है। इंग्लैंड के लिए जो रूट और जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर हैं। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने गेंदबाजी की शुरुआत की है। इंग्लैंड को यह मैच जीतने के लिए पांचवें दिन 119 रन बनाने होंगे। वहीं, भारत को यह मैच जीतने के लिए सात विकेट की जरूरत है। 

02:38 PM, 05-Jul-2022

IND vs ENG Live: पांचवें दिन बारिश के आसार कम

चौथे दिन की तरह पांचवें दिन भी बारिश के आसार बेहद कम हैं। हालांकि, आसमान में बादल छाए रहेंगे और तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। 

02:00 PM, 05-Jul-2022

IND vs ENG Live Score Day 5: रूट और बेयरस्टो की आक्रामक बल्लेबाजी, इंग्लैंड को जीत के लिए 100 से कम रन की जरूरत

नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला एजबेस्टन के मैदान पर खेला जा रहा है। आज मुकाबले का आखिरी दिन है। यह मैच जीतने के लिए इंग्लैंड के सामने 378 रन का लक्ष्य है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने तीन विकेट के नुकसान पर 259 रन बना लिए हैं। अब जीत के लिए इंग्लैंड को 119 रन की जरूरत है। वहीं, भारत को यह मैच अपने नाम करने के लिए सात विकेट लेने होंगे। 

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी में 416 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 284 रन पर सिमट गई और भारत को 132 रन की बढ़त मिली। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 245 रन बनाए। इस तरह इंग्लैंड को 378 रन का लक्ष्य मिला। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने तीन विकेट गंवाकर 259 रन बना लिए हैं। जो रूट 76 और जॉनी बेयरस्टो 72 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच 150 रन की साझेदारी हो चुकी है और भारत को यह मैच जीतने के लिए जल्द से जल्द यह साझेदारी तोड़ने होगी। 

इंग्लैंड ने कभी भी टेस्ट में 360 रन से ज्यादा के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा नहीं किया है। वहीं, भारतीय टीम टेस्ट में 340 रन से ज्यादा का लक्ष्य देने के बाद कभी नहीं हारी है। आज इंग्लैंड की टीम जीत हासिल करती है तो ये दोनों ही रिकॉर्ड टूट जाएंगे। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks