IND vs ENG Playing 11: इंग्लैंड का सूपड़ा साफ करने उतरेगा भारत, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11


ख़बर सुनें

भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। भारतीय टीम इस सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले जीत चुकी है और सीरीज भी अपने नाम कर चुकी है। अब भारत की कोशिश इंग्लैंड का सूपड़ा साफ करने की होगी। पहले मैच में शानदार जीत के बावजूद दूसरे मैच में भारतीय टीम कई बदलाव के साथ उतरी थी। तीसरे मैच में भी टीम इंडिया में बदलाव की संभावना है। हालांकि, बल्लेबाजी में कोई बदलाव नहीं होगा, लेकिन शानदार फॉर्म में चल रहे भुवनेश्वर की जगह किसी युवा गेंदबाज को मौका दिया जा सकता है। 

पहले मैच में भारत ने 50 रन से शानदार जीत दर्ज की थी। हार्दिक ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल किया था। बाकी बल्लेबाजों ने भी आक्रामक बल्लेबाजी कर भारत का स्कोर 200 के पार पहुंचाया था। गेंदबाजी में भुवनेश्वन ने भी शानदार प्रदर्शन किया था। दूसरे मैच में जडेजा ने अच्छा स्कोर कर टीम का स्कोर 170 तक पहुंचाया और फिर भुवनेश्वर की अगुआई में सभी तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। 
भुवनेश्वर और चहल को मिल सकता है आराम
भुवनेश्वर कुमार और युजवेन्द्र चहल ने दोनों मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। इन दोनों को इस मैच में आराम दिया जा सकता है। हार्दिक पांड्या भी वापसी के बाद से बेहतरीन लय में दिखे हैं और उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज भी खेलनी है। ऐसे में हार्दिक को भी आराम दिया जा सकता है। हालांकि, वो टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं थे और फिलहाल पूरी तरह फिट हैं। ऐसे में कप्तान रोहित उन्हें आराम देकर लय बिगाड़ने से बच सकते हैं।

युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को इस सीरीज में अब तक मौका नहीं मिला है और इस मैच में भी उन्हें मौका मिलने की संभावना कम है। हालांकि, चहल की जगह रवि बिश्नोई को टीम में शामिल किया जा सकता है। 
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल। 

इंग्लैंड की संभावित टीम
जेसन रॉय, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मालन, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रूक, मोइन अली, सैम करन, डेविड विली, क्रिस जॉर्डन, रिचर्ड ग्लीसन, मैथ्यू पर्किंसन। 

विस्तार

भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। भारतीय टीम इस सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले जीत चुकी है और सीरीज भी अपने नाम कर चुकी है। अब भारत की कोशिश इंग्लैंड का सूपड़ा साफ करने की होगी। पहले मैच में शानदार जीत के बावजूद दूसरे मैच में भारतीय टीम कई बदलाव के साथ उतरी थी। तीसरे मैच में भी टीम इंडिया में बदलाव की संभावना है। हालांकि, बल्लेबाजी में कोई बदलाव नहीं होगा, लेकिन शानदार फॉर्म में चल रहे भुवनेश्वर की जगह किसी युवा गेंदबाज को मौका दिया जा सकता है। 

पहले मैच में भारत ने 50 रन से शानदार जीत दर्ज की थी। हार्दिक ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल किया था। बाकी बल्लेबाजों ने भी आक्रामक बल्लेबाजी कर भारत का स्कोर 200 के पार पहुंचाया था। गेंदबाजी में भुवनेश्वन ने भी शानदार प्रदर्शन किया था। दूसरे मैच में जडेजा ने अच्छा स्कोर कर टीम का स्कोर 170 तक पहुंचाया और फिर भुवनेश्वर की अगुआई में सभी तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks