IND vs ENG: सूर्यकुमार तेज रन बनाने के मामले में भारत के नंबर-1 बल्लेबाज, रोहित की बराबरी भी


नॉटिंघम. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टी20 करियर का पहला शतक जड़ा. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में (IND vs ENG) उन्होंने 117 रन की विस्फोटक पारी खेली, पर वे टीम को जीत नहीं दिला सके. इंग्लैड ने यह मैच 17 रन से जीता. टॉस जीतकर इंग्लिश टीम ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 215 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. डेविड मलान ने अर्धशतकीय पारी खेली. जवाब में भारत की ओर से सूर्यकुमार के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज 30 रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका. टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 198 रन ही बना सकी. रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम हालांकि सीरीज 2-1 से जीतने में सफल रही. टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार चौथी टी20 सीरीज जीती है.

31 साल के सूर्यकुमार यादव भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल में 500 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सबसे आक्रामक खिलाड़ी बन गए हैं. उनके टी20 करियर की बात करें, तो उन्होंने 19 मैच की 17 पारियों में 38 की औसत से 537 रन बनाए हैं. एक शतक और 4 अर्धशतक लगाया है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 177 का है, जो सबसे बेहतरीन है. अन्य किसी भारतीय बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 150 के ऊपर नहीं है. इंग्लैंड के खिलाफ सूर्यकुमार ने 55 गेंद पर 117 रन बनाए. 14 चौके और 6 छक्के लगाए. यानी 92 रन तो सिर्फ बाउंड्री से बनाए. स्ट्राइक रेट 213 का रहा.

पंड्या भी नहीं कर सके हैं ऐसा
टी20 इंटरनेशनल में 500 से अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों के स्ट्राइक रेट को देखें, तो हार्दिक पंड्या दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 147 के स्ट्राइक रेट से 770 रन बनाए हैं. लेकिन वे सूर्यकुमार से पीछे हैं. दिनेश कार्तिक ने 143, केएल राहुल ने 142 और रोहित शर्मा ने 140 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. सूर्यकुमार यादव टी20 में शतक लगाने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज बने. इससे पहले रोहित, राहुल, सुरेश रैना और दीपक हुडा भी ऐसा कर चुके हैं.

तक्या हार्दिक पंड्या ने रोहित शर्मा या विराट कोहली को बीच मैच में दी गाली? सोशल मीडिया पर Video वायरल

भारत की ओर से दूसरी बेस्ट इनिंग
सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा के खास रिकॉर्ड की बराबरी की. उन्होंने मैच में 117 रन बनाए. यह भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल में दूसरी बेस्ट इनिंग है. रोहित शर्मा ने सबसे बड़ी 118 रन की पारी खेली है. अन्य कोई बल्लेबाज 115 रन का आंकड़ा नहीं छू सका है. मुंबई के सूर्यकुमार के ओवरऑल टी20 के रिकॉर्ड को देखें तो उन्होंने 211 मैच में 32 की औसत से 4724 रन बनाए हैं. एक शतक और 28 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 144 का है.

Tags: England vs India, India Vs England, Rohit sharma, Suryakumar Yadav, Team india

image Source

Enable Notifications OK No thanks