IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका से अपने घर में पहली टी20 सीरीज जीतने उतरेगा भारत, जानें अब तक का रिकॉर्ड


ख़बर सुनें

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा है। यह मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला है। फिलहाल पांच मैचों की सीरीज में दोनों टीमें दो-दो मुकाबले जीत चुकी हैं और आखिरी मैच जीतने वाली टीम ही सीरीज अपने नाम करेगी। वहीं, हारने वाली टीम सीरीज भी गंवा देगी। भारत ने अब तक अपने देश में दक्षिण अफ्रीका से कोई टी20 सीरीज नहीं जीती है और टीम इंडिया के पास पहली बार अपने घर में दक्षिण अफ्रीका से टी20 सीरीज जीतने का मौका है। इससे पहले भारत ने अपने घर में दक्षिण अफ्रीका से दो टी20 सीरीज खेली और पहली सीरीज में उसे हार का सामना करना पड़ा, जबकि दूसरी सीरीज एक-एक की बराबरी पर छूटी थी।

पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारत का रिकॉर्ड शानदार है। भारत ने दो बार पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली और दोनों में जीत हासिल की है। इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर में भारत ने 3-2 से सीरीज जीती थी, जबकि न्यूजीलैंड को उसके घर में 5-0 से हराया था। 
सीरीज में भारत की शानदार वापसी
इस सीरीज के शुरुआती दोनों मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीते थे और भारत पर सीरीज हारने का खतरा था। इसके बाद भारत ने बाकी दोनों मैच जीतकर शानदार वापसी की है। सीरीज का चौथा मैच भारत ने 82 रन के अंतर से जीता था। यह रनों के लिहाज से टी20 में भारत की सबसे बड़ी जीत थी और दक्षिण अफ्रीका की सबसे बड़ी हार थी। टीम इंडिया इस लय को बरकरार रखते हुए आखिरी मैच जीतकर सीरीज भी अपने नाम करना चाहेगी। 

 चिन्नास्वामी में दक्षिण अफ्रीका का रिकॉर्ड शानदार
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका का रिकॉर्ड शानदार है। दोनों टीमों के बीच इस मैदान में एक ही मैच खेला गया है। साल 2019 में अफ्रीकी टीम ने इस मैदान में भारत को नौ विकेट से हराया था। हालांकि, भारत के युजवेन्द्र चहल का रिकॉर्ड इस मैदान पर शानदार है। उन्होंने अपने टी20 करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इसी मैदान पर किया था, जब इंग्लैंड के खिलाफ चहल ने 25 रन देकर छह विकेट लिए थे। 
भारत जीता तो कप्तानी के दावेदार होंगे पंत
भारतीय टीम के कप्तान ऋषभ पंत इस सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। उन्होंने न तो बल्ले के साथ रन बनाए हैं और न ही कप्तानी में कोई कमाल किया है। अगर भारत यह सीरीज जीतता है तो पंत भविष्य के कप्तानों की रेस में शामिल हो जाएंगे और अपना दावा मजबूत करेंगे। उनके अलावा केएल राहुल और हार्दिक पांड्या भविष्य के कप्तान बनने के दावेदार हैं। सीरीज के शुरुआती चार मैचों में भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि कोच द्रविड़ यह सीरीज जीतने पर ध्यान देते हैं और विजयी एकादश के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करते हैं या फिर बाकी खिलाड़ियों को मौका देते हैं। 

भारत और दक्षिण अफ्रीका की संभावित टीमें

भारत: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान।

दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, हेनरिक क्लासेन, रसी वान डर डुसेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, लुंगी एनगिडी।

विस्तार

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा है। यह मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला है। फिलहाल पांच मैचों की सीरीज में दोनों टीमें दो-दो मुकाबले जीत चुकी हैं और आखिरी मैच जीतने वाली टीम ही सीरीज अपने नाम करेगी। वहीं, हारने वाली टीम सीरीज भी गंवा देगी। भारत ने अब तक अपने देश में दक्षिण अफ्रीका से कोई टी20 सीरीज नहीं जीती है और टीम इंडिया के पास पहली बार अपने घर में दक्षिण अफ्रीका से टी20 सीरीज जीतने का मौका है। इससे पहले भारत ने अपने घर में दक्षिण अफ्रीका से दो टी20 सीरीज खेली और पहली सीरीज में उसे हार का सामना करना पड़ा, जबकि दूसरी सीरीज एक-एक की बराबरी पर छूटी थी।

पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारत का रिकॉर्ड शानदार है। भारत ने दो बार पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली और दोनों में जीत हासिल की है। इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर में भारत ने 3-2 से सीरीज जीती थी, जबकि न्यूजीलैंड को उसके घर में 5-0 से हराया था। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks