IND vs SL 2nd Test Live: श्रीलंका को तीसरा झटका, मेंडिस के बाद मैथ्यूज भी पवेलियन लौटे आउट, भारत जीत से सात विकेट दूर


02:55 PM, 14-Mar-2022

श्रीलंका का तीसरा झटका, मेंडिस आउट

कुसल मेंडिस 54 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर स्टंपिग आउट हुए। श्रीलंका ने अपना दूसरा विकेट गंवाया तो वहीं अश्विन ने पारी का पहला विकेट हासिल किया।

02:51 PM, 14-Mar-2022

मेंडिस का अर्धशतक

कुसल मेंडिस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। मेंडिस ने 56 गेंद में टेस्ट करियर का 12वां पचासा लगााया।  

02:31 PM, 14-Mar-2022

मेंडिस और करुणारत्ना के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

श्रीलंका ने दूसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद सधी हुई बल्लेबाजी की है। मेहमान टीम ने शुरूआती घंटे में बिना कोई विकेट गंवाए 74 रन का स्कोर बना लिया है। श्रीलंका की तरफ से 

कुसल मेंडिस और दिमुथ करुणारत्ना ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर ली है। 16 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर: 74/1, दिमुथ करुणारत्ना (31*), कुसल मेंडिस (37*)

02:06 PM, 14-Mar-2022

IND vs SL Live Score: श्रीलंका की बल्लेबाजी शुरू

श्रीलंका ने एक विकेट पर 28 रन से आगे खेलना शुरू किया है। कप्तान दिमुथ करुणारत्ना 19 रन और कुसाल मेंडिस 16 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। लाहिरू थिरिमाने रविवार को शून्य पर आउट हुए थे।

01:50 PM, 14-Mar-2022

IND vs SL Live Score: दूसरे टेस्ट का लेखा-जोखा

भारत की पहली पारी

भारत ने बेंगलुरु टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया पहली पारी में 252 रन पर ऑलआउट हो गई। 

  • श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 98 गेंदों पर 92 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 10 चौके और चार छक्के लगाए।
  • इसके अलावा ऋषभ पंत ने 39 रन और हनुमा विहारी ने 31 रन की पारी खेली।
  • विराट कोहली 23 रन और रोहित शर्मा 15 रन बनाकर आउट हुए। 
  • मयंक 4 रन, रवींद्र जडेजा चार रन, अश्विन 13 रन, अक्षर पटेल नौ रन और शमी पांच रन बनाकर आउट हुए।
  • श्रीलंका की ओर से एम्बुलडेनिया और जयविक्रमा ने तीन-तीन विकेट झटके। वहीं, धनंजय डिसिल्वा को दो और लकमल को एक विकेट मिला।

श्रीलंका की पहली पारी

भारत के 252 रन के जवाब में श्रीलंका की पहली पारी 109 रन पर सिमट गई। 

  • एंजेलो मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। वहीं, निरोशान डिकवेला ने 21 रन की पारी खेली।
  • श्रीलंका के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
  • कुसाल मेंडिस दो रन, कप्तान दिमुथ करुणारत्ने चार रन, लाहिरू थिरिमाने आठ रन और चरिथ असलंका पांच रन बनाकर आउट हुए।
  • इसके अलावा धनंजय डिसिल्वा ने 10 रन की पारी खेली। लोअर ऑर्डर में एम्बुलडेनिया एक रन, लकमल पांच रन और विश्वा फर्नांडो आठ रन बनाकर आउट हुए। जयविक्रमा एक रन पर नाबाद रहे।
  • भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लिए। उन्होंने भारतीय जमीन पर पहली बार पारी में पांच विकेट और ओवरऑल आठवीं बार पारी में पांच विकेट लिए।

भारत की दूसरी पारी

भारत ने अपनी दूसरी पारी में नौ विकेट पर 303 रन बनाए और इस तरह 446 रन की बढ़त हासिल की और श्रीलंका को पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया।

  • भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने लगातार दूसरी फिफ्टी लगाई और 67 रन बनाकर आउट हुए। 
  • इसके अलावा ऋषभ पंत ने 50 रन की पारी खेली। उन्होंने 28 गेंदों पर पचास लगाया और टेस्ट में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने।
  • कप्तान रोहित शर्मा ने 46 रन, विराट कोहली ने 13 रन और हनुमा विहारी ने 35 रन की पारी खेली। 
  • वहीं, मयंक अग्रवाल और रवींद्र जडेजा 22-22 रन, अश्विन 13 रन और अक्षर पटेल नौ रन बनाकर आउट हुए। शमी 16 रन बनाकर नाबाद रहे। 
  • श्रीलंका की ओर से जयविक्रमा ने चार विकेट झटके। वहीं, एम्बुलडेनिया को तीन विकेट मिला। इसके अलावा विश्वा फर्नांडो और धनंजय ने एक-एक विकेट लिया।

01:48 PM, 14-Mar-2022

IND vs SL Live Score: रोहित के पास भी शानदार मौका

कप्तान रोहित शर्मा के पास भी एक शानदार मौका है। वह जब से टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान बने हैं। उसके बाद से उन्होंने न्यूजीलैंड को टी-20 सीरीज, वेस्टइंडीज को वनडे और टी-20 सीरीज और श्रीलंका को टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। अब उनके पास बतौर कप्तान अपने पहली टेस्ट सीरीज में भी विपक्षी टीम को क्लीन स्वीप करने का मौका है। 

01:47 PM, 14-Mar-2022

IND vs SL Live Score: भारत के पास लगातार 15वीं सीरीज जीतने का मौका

भारतीय टीम अगर सीरीज जीतती है तो घरेलू मैदानों पर यह उसकी लगातार 15वीं टेस्ट सीरीज जीत होगी। टीम इंडिया पिछली बार घरेलू टेस्ट सीरीज नवंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ हारी थी। उस समय महेंद्र सिंह धोनी टीम के कप्तान थे। उसके बाद से अब तक भारतीय टीम घरेलू टेस्ट सीरीज में हारी नहीं है। यह भी एक रिकॉर्ड होगा, क्योंकि आज तक किसी भी टीम ने अपने घरेलू मैदानों पर इतनी सीरीज नहीं जीती हैं।

भारत के बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अब तक घर में लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीती हैं। टीम ने ये कारनामा दो बार किया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार ऐसा नवंबर 1994 से नवंबर 2000 तक किया था। वहीं दूसरी बार टीम ने ऐसा जुलाई 2004 से नवंबर 2008 के बीच किया था।

01:43 PM, 14-Mar-2022

IND vs SL Live: श्रीलंका को क्लीन स्वीप करने उतरेगा भारत

अगर भारतीय टीम आज श्रीलंका को ऑलआउट करने में कामयाब हो जाती है, तो वो तीसरी बार श्रीलंकाई टीम को टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करेगी। इससे पहले टीम इंडिया 1993-94 और 2017 में श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर चुकी है।

01:41 PM, 14-Mar-2022

IND vs SL Live Score: आज सीरीज जीत सकती है टीम इंडिया

श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने 10 रन और कुसाल मेंडिस 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत आज तीसरे दिन ही मैच अपने नाम कर सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस टेस्ट के पहले दिन 16 और दूसरे दिन 14 विकेट गिरे थे।

01:36 PM, 14-Mar-2022

IND vs SL 2nd Test Live: श्रीलंका को तीसरा झटका, मेंडिस के बाद मैथ्यूज भी पवेलियन लौटे आउट, भारत जीत से सात विकेट दूर

नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। भारत ने श्रीलंका के सामने 447 रन का लक्ष्य रखा है। जवाब में श्रीलंका ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में एक विकेट गंवाकर 28 रन बना लिए हैं। भारत के पास श्रीलंका को टी-20 सीरीज के बाद टेस्ट सीरीज में भी क्लीन स्वीप करने का मौका है। भारत ने पहला टेस्ट पारी और 222 रन से जीता था।





Source link

Enable Notifications OK No thanks