IND vs SL: रविचंद्रन अश्विन ने तोड़ा दिग्गज कपिल देव का यह बड़ा रिकॉर्ड, विकेटों के मामले में शीर्ष 10 में शामिल हुए


स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Sun, 06 Mar 2022 02:41 PM IST

सार

भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक और खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है। वह अब टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट के मामले में दिग्गज कपिल देव से आगे निकल गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन अश्विन ने कपिल देव के 434 टेस्ट विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

ख़बर सुनें

भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक और खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है। वह अब टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट के मामले में दिग्गज कपिल देव से आगे निकल गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन अश्विन ने कपिल देव के 434 टेस्ट विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। अश्विन के अब टेस्ट क्रिकेट में 435 विकेट हो गए हैं।  

35 वर्षीय अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे अब सिर्फ अनिल कुंबले का नाम है। कुंबले ने 132 मैचों में 619 विकेट लिए हैं। अश्विन अब सर्वाधिक टेस्ट विकेट के मामले में शीर्ष 10 क्रिकेटरों की सूची में भी शामिल हो गए हैं और नौवें नंबर पर पहुंच गए हैं। 

मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में अश्विन पांच विकेट ले चुके हैं। पहली पारी में उन्होंने दो विकेट लिए थे और दूसरी पारी में तीन विकेट ले चुके हैं। चरिथ असलंका का विकेट लेते ही अश्विन के नाम रिकॉर्ड दर्ज हो गया। उन्होंने मैच में बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 61 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी।

नंबर  नाम  विकेट  देश
1 मुथैया मुरलीधरन 800 श्रीलंका
2 शेन वॉर्न 708 ऑस्ट्रेलिया
3 जेम्स एंडरसन 640* इंग्लैंड
4 अनिल कुंबले 619 भारत
5 ग्लेन मैक्ग्रा 563 ऑस्ट्रेलिया
6 स्टुअर्ट ब्रॉड 537* इंग्लैंड
7 कर्टनी वॉल्श 519 वेस्टइंडीज
8 डेल स्टेन 439 दक्षिण अफ्रीका
9 रविचंद्रन अश्विन 435* भारत
10 कपिल देव 434 भारत

विस्तार

भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक और खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है। वह अब टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट के मामले में दिग्गज कपिल देव से आगे निकल गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन अश्विन ने कपिल देव के 434 टेस्ट विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। अश्विन के अब टेस्ट क्रिकेट में 435 विकेट हो गए हैं।  

35 वर्षीय अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे अब सिर्फ अनिल कुंबले का नाम है। कुंबले ने 132 मैचों में 619 विकेट लिए हैं। अश्विन अब सर्वाधिक टेस्ट विकेट के मामले में शीर्ष 10 क्रिकेटरों की सूची में भी शामिल हो गए हैं और नौवें नंबर पर पहुंच गए हैं। 

मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में अश्विन पांच विकेट ले चुके हैं। पहली पारी में उन्होंने दो विकेट लिए थे और दूसरी पारी में तीन विकेट ले चुके हैं। चरिथ असलंका का विकेट लेते ही अश्विन के नाम रिकॉर्ड दर्ज हो गया। उन्होंने मैच में बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 61 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी।



Source link

Enable Notifications OK No thanks