IND vs SL: भारत के तेज गेंदबाजों से ‘डरे’ श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका, टॉप ऑर्डर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद


लखनऊ. भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज 24 फरवरी यानी गुरुवार से लखनऊ में खेली जानी है. इस सीरीज से पहले श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों की तारीफ की. ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाजों के प्रदर्शन से निराश शनाका चाहते हैं कि भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में उनका टॉप ऑर्डर अपने प्रदर्शन में ज्यादा निरंतरता दिखाए. ऑस्ट्रेलिया में खेली गई सीरीज में श्रीलंका को 1-4 से शिकस्त झेलनी पड़ी. हालांकि नतीजा सब कुछ बयां नहीं करता क्योंकि श्रीलंका ने मेजबान टीम को 5 मैचों की सीरीज में अच्छी टक्कर दी.

ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में इसी साल होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) से पहले श्रीलंका को परिस्थितयों और संयोजन को जानने का भी मौका मिला. श्रीलंका का शीर्ष क्रम हालांकि ऑस्ट्रेलिया में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाया. दासुन शनाका ने भारत के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले की पूर्व संध्या पर बुधवार को संवाददाताओं से कहा, ‘हम चाहते हैं कि टॉप ऑर्डर अच्छा प्रदर्शन करे. जब भी शीर्ष क्रम रन बनाता है तो हमारे जीतने की संभावना बेहतर होती है.’

उन्होंने कहा, ‘भारत का गेंदबाजी आक्रमण मजबूत है और हमें अपने शीर्ष क्रम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है जिससे कि हमारे गेंदबाजों को रनों का बचाव करने का मौका मिलेगा.’ ऑस्ट्रेलिया में कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण स्टार स्पिनर वानिंदु हसारंगा इस सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. कप्तान ने कहा कि टीम को उनकी कमी खलेगी लेकिन उन्हें उम्मीद है कि युवा खिलाड़ी इस मौके का फायदा उठाएंगे. शनाका ने कहा, ‘युवा खिलाड़ी पिछले कुछ समय से प्रणाली का हिस्सा हैं, उन्होंने घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन किया है. कोविड-19 के कारण इस तरह की चीजें सामान्य हैं. सभी टीम को इसका सामना करना पड़ रहा है. वानिंदु जल्द ही वापसी करेंगे. अब भी हमारी टीम पर्याप्त मजबूत है.’

इसे भी देखें, 5 खिलाड़ियों ने आईपीएल ऑक्शन में रचा इतिहास, सैलरी में 5000 फीसदी तक का इजाफा, 3 भारतीय भी शामिल

शनाका ने पिछले कुछ समय में सिर्फ 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया है लेकिन उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह गेंदबाजी करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, ‘हमारे 5 मुख्य गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. निजी तौर पर मुझे गेंदबाजी करना पसंद है लेकिन मौका नहीं मिला. अगर किसी गेंदबाज को चोट लगती है तो मैं गेंदबाजी के लिए तैयार हूं.’

श्रीलंका ने पिछले साल स्वदेश में भारत की दूसरे दर्जे की टीम को हराया था. शनाका ने हालांकि कहा कि विराट कोहली, ऋषभ पंत (दोनों को आराम दिया गया) के अलावा चोटिल सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर की गैरमौजूदगी के बावजूद आगामी सीरीज काफी कड़ी चुनौती होगी. उन्होंने कहा, ‘इन खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने का काफी अनुभव है. उनकी टीम अब भी काफी मजबूत है लेकिन हमारी टीम भी अच्छी है.’

Tags: Cricket news, Dasun Shanaka, India Vs Sri lanka, Sri Lanka Cricket Team

image Source

Enable Notifications OK No thanks