IND vs WI, 2nd T20I: श्रेयस अय्यर की जगह लेंगे संजू सैमसन? पूर्व क्रिकेटर ने चुनी प्लेइंग XI


हाइलाइट्स

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की सीरीज खेली जा रही है.
सीरीज का दूसरा टी20 मैच सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में खेला जाएगा.
इस सीरीज में रोहित शर्मा एंड कंपनी सीरीज में 1-0 से आगे है.

?नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम 1 अगस्त को सेंट किट्स में दूसरे टी20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज से भिड़ेगा. उन्होंने शुरुआती गेम को एक आसान अंतर से जीता. अब दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया एक बार फिर से जीतने के इरादे के साथ उतरेगी. अंतिम दो मैच फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेले जाएंगे. एशिया कप 2022 से पहले टी20 में वापसी करते हुए भारत के सभी प्रारूप के कप्तान रोहित शर्मा ने सीरीज के पहले मैच में निकोलस पूरन की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज पर आसान जीत दर्ज करने में मदद करने के लिए एक शानदार पारी खेली.

रोहित शर्मा ने कप्तान की पारी खेली. हालांकि, अनुभवी बल्लेबाज को भारत के विश्व स्तरीय बल्लेबाजी क्रम से न्यूनतम समर्थन मिला. सलामी बल्लेबाज के रूप में सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंदों में 24 रन बनाए, जबकि श्रेयस अय्यर (0), ऋषभ पंत (14), हार्दिक पंड्या (1) और रवींद्र जडेजा (16) रन की पारी खेली. दूसरे टी20 इंटरनेशनल से पहले अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा कि भारतीय टीम के लिए ‘कुछ बड़े सवाल पहले से ही हैं’.

टीम इंडिया के निशाने पर पाकिस्तान का बड़ा रिकॉर्ड, विंडीज के खिलाफ दूसरे T20 में करना होगा ये काम

‘प्लेइंग XI में करने होंगे कुछ बदलाव’

आकाश चोपड़ा ने सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान टीम से बेहतर हालात को पढ़ने का श्रेय भी भारतीय टीम को दिया. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने यह भी बताया कि भारत को दूसरे टी20 इंटरनेशनल के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन क्यों बदलनी चाहिए. उन्होंने कहा, ”टीम में कुछ बदलाव करने होंगे, क्योंकि यहां तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा मदद है.”

भारत दोहरा रहा पाकिस्तान वाली गलती, पूर्व कप्तान ने दी BCCI को चेतावनी

‘संजू को शामिल करना है तो अय्यर बाहर’

प्लेइंग इलेवन के बारे में बात करते हुए आकाश चोपड़ा को लगता है कि श्रेयस अय्यर को बेंच पर बैठना होगा, अगर टीम इंडिया दूसरे टी20 के लिए संजू सैमसन को शामिल करना चाहती है. उन्होंने कहा, ”पिछले मैच में अगर आपने सूर्या को ओपनिंग दिलाई तो इस मैच में भी ऐसा ही करें, लेकिन सूर्या आपका ओपनर नहीं है. मुझे लगता है कि टीम एक बार फिर सूर्यकुमार यादव के साथ जा सकती है, लेकिन अगर आप संजू सैमसन को ओपनिंग करते हुए देखें तो हैरान मत होइए. सूर्या ओपन करते हैं तो वही बल्लेबाजी क्रम. यदि संजू ओपन करते हैं तो श्रेयस अय्यर बाहर होंगे.”

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में आकाश चोपड़ा की भारतीय प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर/संजू सैमसन, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन/रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल.

Tags: Cricket news, IND vs WI, India vs west indies, Sanju Samson, Shreyas iyer

image Source

Enable Notifications OK No thanks