IND vs WI: पुराने रंग में लौटे भुवनेश्वर, भारत की जीत सुनिश्चित की, फैंस बोले- अभी इनमें बहुत क्रिकेट बाकी


स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Sat, 19 Feb 2022 12:42 AM IST

सार

भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने एक बार फिर से अपनी अहमियत साबित की है। पिछले कुछ समय से अपनी फॉर्म को लेकर आलोचकों के निशाने पर रहे भुवी ने शुक्रवार को अपने अनुभव और गेंदबाजी का लोहा मनवाया। उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 में भारत की जीत सुनिश्चित की और टीम को विजयी बनाने में अहम भूमिका निभाई। 

ख़बर सुनें

भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने एक बार फिर से अपनी अहमियत साबित की है। पिछले कुछ समय से अपनी फॉर्म को लेकर आलोचकों के निशाने पर रहे भुवी ने शुक्रवार को अपने अनुभव और गेंदबाजी का लोहा मनवाया। उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 में भारत की जीत सुनिश्चित की और टीम को विजयी बनाने में अहम भूमिका निभाई। 

भुवी को 19वें ओवर में उस वक्त गेंद मिली जब वेस्टइंडीज को जीत के लिए आखिरी 12 गेंदें में 29 रनों की जरुरत थी। उस वक्त मेहमान टीम के उपकप्तान निकोलस पूरन और रोवमन पॉवेल के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी थी और दोनों बल्लेबाज बेहद आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे। पूरन तब 40 गेंदों में 62 रन बनाकर खेल रहे थे। लेकिन इसके बाद भुवी ने ना सिर्फ पूरन को आउट किया बल्कि ओवर में सिर्फ चार रन दिए। इसके बाद आखिरी ओवर में हर्षल पटेल ने 25 रनों का बचाव किया। भुवनेश्वर के इस मैच जिताऊ प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है। 

विस्तार

भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने एक बार फिर से अपनी अहमियत साबित की है। पिछले कुछ समय से अपनी फॉर्म को लेकर आलोचकों के निशाने पर रहे भुवी ने शुक्रवार को अपने अनुभव और गेंदबाजी का लोहा मनवाया। उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 में भारत की जीत सुनिश्चित की और टीम को विजयी बनाने में अहम भूमिका निभाई। 

भुवी को 19वें ओवर में उस वक्त गेंद मिली जब वेस्टइंडीज को जीत के लिए आखिरी 12 गेंदें में 29 रनों की जरुरत थी। उस वक्त मेहमान टीम के उपकप्तान निकोलस पूरन और रोवमन पॉवेल के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी थी और दोनों बल्लेबाज बेहद आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे। पूरन तब 40 गेंदों में 62 रन बनाकर खेल रहे थे। लेकिन इसके बाद भुवी ने ना सिर्फ पूरन को आउट किया बल्कि ओवर में सिर्फ चार रन दिए। इसके बाद आखिरी ओवर में हर्षल पटेल ने 25 रनों का बचाव किया। भुवनेश्वर के इस मैच जिताऊ प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks