India Tour Of Ireland: आयरलैंड दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण होंगे टीम इंडिया के हेड कोच, बतौर सपोर्ट स्टाफ रह सकते हैं ये दिग्गज, जानें


ख़बर सुनें

इस महीने आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो चुकी है। हार्दिक पांड्या को 17 सदस्यीय टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं, भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया के उपकप्तान होंगे। नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ओपनर केएल राहुल, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी इस दौरे का हिस्सा नहीं होंगे।
दरअसल, ये सभी खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर जा रहे हैं, जिन्हें वहां एकमात्र टेस्ट खेलना है। इसके बाद टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर तीन मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज खेलेगी। हेड कोच राहुल द्रविड़ अपने सपोर्ट स्टाफ के साथ भी इसी दौरे के लिए रवाना हो रहे हैं। वह 19 जून को स्पेशल फ्लाइट से पंत और श्रेयस के साथ रवाना होंगे। द्रविड़ के अलावा बैटिंग कोच विक्रम राठौड़, बॉलिंग कोच पारस म्हामब्रे और फील्डिंग कोच टी दिलीप शामिल हैं।
 
ये सभी भारत के साथ इंग्लैंड दौरे पर ‘पांचवें टेस्ट’ और टी-20-वनडे सीरीज के लिए मौजूद रहेंगे। बर्मिंघम में होने वाला ये टेस्ट पिछले साल सितंबर में होना था। हालांकि, टीम इंडिया में कोरोना के मामले सामने आने के बाद इस मैच को स्थगित कर दिया गया था। इससे पहले टीम इंडिया दो प्रैक्टिस मैच भी खेलेगी। ऐसे में आयरलैंड दौरे के लिए भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) के मौजूदा डायरेक्टर वीवीएस लक्ष्मण को बतौर हेड कोच भेजा जाएगा। 
लक्ष्मण की देखरेख में टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 मैच खेलेगी। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लक्ष्मण ने अपना सपोर्ट स्टाफ भी चुन लिया है। लक्ष्मण के साथ एनसीए के बाकी कोच सपोर्ट स्टाफ के तौर पर मौजूद रह सकते हैं। इनमें साईराज बहुतुले, सितांशु कोटक और मुनीष बाली शामिल हैं। आयरलैंड सीरीज के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ भी टी-20 सीरीज खेलेगी। 

इस टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया नॉर्थेम्पटनशायर और डर्बीशायर के खिलाफ दो प्रैक्टिस मैच खेलेगी। टीम इंडिया की सीमित ओवर टीम जब ये प्रैक्टिस मैच खेल रही होगी, तो साथ ही में भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच भी चल रहा होगा। ऐसे में लक्ष्मण और उनके स्टाफ दो प्रैक्टिस मैचों के लिए इंग्लैंड में ही रुक सकते हैं। द्रविड़ के एनसीए अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद ही लक्ष्मण एनसीए के डायरेक्टर बने थे। लक्ष्मण भारतीय अंडर-19 टीम के साथ वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज भी गए थे। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया चैंपियन बनी थी।

यह पहली बार नहीं है जब भारत की दो टीमें बनी हों। इससे पहले पिछले साल भारत की एक टीम इंग्लैंड दौरे पर गई थी और दूसरी टीम श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज खेलने गई थी। इस टीम की कप्तानी शिखर धवन कर रहे थे। तब भी मुख्य कोच रवि शास्त्री टेस्ट टीम के साथ इंग्लैंड गए थे और तब एनसीए अध्यक्ष रहे द्रविड़ बतौर कोच श्रीलंका दौरे पर गए थे। 

विस्तार

इस महीने आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो चुकी है। हार्दिक पांड्या को 17 सदस्यीय टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं, भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया के उपकप्तान होंगे। नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ओपनर केएल राहुल, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी इस दौरे का हिस्सा नहीं होंगे।



Source link

Enable Notifications OK No thanks