India vs West Indies, 3rd T20I Dream11 Prediction: इन 11 खिलाड़ियों पर आप लगा सकते हैं दांव


नई दिल्ली. भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. भारत सीरीज के पहले दो मुकाबले जीतकर बढ़त बना चुका है. वेस्टइंडीज की टीम इस दौरे पर लगातार पांच मैच हार चुकी है. कैरेबियन टीम आखिरी मैच जीतकर अपना सम्मान बचाना चाहेगी. वहीं, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वनडे के बाद टी20 सीरीज भी 3-0 से अपना नाम करना चाहेंगे. विराट कोहली और ऋषभ पंत को 10 दिन का ब्रेक दिया गया है जिससे भारत के लिए श्रेयस अय्यर और रुतुराज गायकवाड़ को अंतिम एकादश में शामिल करने का मौका होगा.

भारत ने शुक्रवार को दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज को आठ रन से हराकर रोहित शर्मा की अगुआई में लगातार तीसरी सीरीज जीती है. ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व में अब आठ महीने से भी कम का समय बचा है और ऐसे में रोहित नए विकल्पों को आजमाने की कोशिश करेंगे और इसकी शुरुआत रिजर्व सलामी बल्लेबाज की तलाश से हो सकती है. लोकेश राहुल की गैरमौजूदगी में इशान किशन शीर्ष क्रम में प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं और उनकी जगह प्रतिभावान गायकवाड़ को मौका मिल सकता है जो अब तक बाहर बैठे रहे हैं.

India vs West Indies, 3rd T20I Dream11 Prediction

कप्‍तान: रोहित शर्मा

उपकप्‍तान: जेसन होल्‍डर

विकेटकीपर: निकोलस पूरन

बल्‍लेबाज: रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, काइल मायर्स

ऑलराउंडर्स: जेसन होल्‍डर, रोस्टन चेज, रोमारियो शेफर्ड

गेंदबाज: युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, ओडियन स्मिथ

भारतीय टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (उप-कप्तान), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, रुतुराज गायकवाड़, दीपक हुडा और कुलदीप यादव.

वेस्टइंडीज की टीम: कायरन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन (उप कप्तान), फैबियन एलन, डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, शेल्डन काट्रेल, डोमिनिक ड्रेक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, ब्रेडन किंग, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, काइल मायर्स, ओडियन स्मिथ और हेडन वॉल्श जूनियर.

Tags: Cricket news, Dream 11, India vs west indies, Rohit sharma, Virat Kohli

image Source

Enable Notifications OK No thanks