भारत पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए खरीदेगा 50,000 इलेक्ट्रिक बसें, पॉल्यूशन कम करने की कोशिश


हाइलाइट्स

भारत दुनिया के कुछ सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों वाला देश है.
इलेक्ट्रिक बसों के साथ-साथ ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी फोकस होगा.
भारत पांच से सात सालों तक सभी इलेक्ट्रिक पब्लिक बसें खरीद सकता है.

नई दिल्ली. भारत पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बदलने और वायु प्रदूषण को रोकने के प्रयास में 10 अरब डॉलर (लगभग ₹1,000 करोड़) की इलेक्ट्रिक बसें खरीदने की योजना बना रहा है. भारत, दुनिया के कुछ सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों वाला देश है. यहां सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग करके वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है.

केंद्र सरकार ने 2070 तक प्योर जीरो उत्सर्जन हासिल करने का लक्ष्य रखा है. केंद्र की एनर्जी एफिशिएंसी सर्विस लिमिटेड (EESL) की सहायक कंपनी कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (CESL) जल्द ही इन इलेक्ट्रिक बसों के लिए टेंडर जारी करने की योजना बना रही है.

ये भी पढ़ें- खुशखबरी! Maruti ने उठाया नई Grand Vitara से पर्दा, खूबियों से भरपूरी है ये SUV

ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी होगा फोकस
सीईएसएल ने कहा कि वह इलेक्ट्रिक बसों के साथ-साथ ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर के स्थानीय निर्माण पर फोकस करेगी, क्योंकि भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ती जा रही है. सीईएसएल के मैनेजिंग डायरेक्टर महुआ आचार्य ने एक इंटरव्यू के दौरान ब्लूमबर्ग टेलीविजन के हवाले से कहा, “यह देश अपनी इलेक्ट्रिक वाहनों की महत्वाकांक्षा पर बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है. इसलिए फाइनेंसिंग एक चुनौती बना हुई है.”

पांच से सात सालों में आ जाएंगी बसें
आचार्य ने कहा कि भारत पांच से सात सालों तक सभी इलेक्ट्रिक पब्लिक बसें खरीद सकता है. हालांकि, उन्होंने कहा कि भारत को इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सार्वजनिक परिवहन डिपो को फिर से डिजाइन करने के अलावा अपने ईवी इन्फ्रास्ट्रक्चर ढांचे और ग्रिड क्षमताओं में सुधार की आवश्यकता है. उन्होंने बैटरी की आपूर्ति के साथ चल रही कमी पर चिंता जताई है.

ये भी पढ़ें- Citroen C3 भारत में लॉन्च, टाटा पंच और किआ सोनेट को देगी टक्कर, कीमत सिर्फ ₹5.70 लाख से शुरू

इन शहरों में हो चुकी शुरुआत
भारत के प्रमुख शहरों, जैसे दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरु सार्वजनिक परिवहन के रूप में इलेक्ट्रिक बसों को शामिल कर रहे हैं. कई राज्यों ने अपनी पर्सनल ईवी पॉलिसी की घोषणा भी कर दी है. इनमें आने वाले दिनों में सार्वजनिक परिवहन वाहनों का इलेक्ट्रिफिकेशन शामिल है.

70,000 इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन भी खरीदे जाएंगे
CESL ने हाल ही में अगले पांच साल में 70,000 इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन खरीदने के लिये वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी थ्री व्हील्स यूनाइटेड के साथ हाथ मिलाया है. सीईएसएल ने इस संदर्भ में इलेक्ट्रिक वाहनों के फाइनेंसिंग में विशेषज्ञता रखने वाली थ्री व्हील्स यूनाइटेड (टीडब्ल्यूयू) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं.

Tags: Auto News, Autofocus, Automobile, Car Bike News, Electric Bus, Electric Vehicles

image Source

Enable Notifications OK No thanks