India Women vs New Zealand Women Live Streaming: भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले को ऐसे देख सकते हैं लाइव


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2020 (ICC Women’s World Cup) के अपने दूसरे मुकाबले में गुरुवार (March 10) को हेमिल्टन के सेडन पार्क में मेजबान न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच 107 रन से जीतने के बाद मिताली राज (Mithali Raj) एंड कंपनी के हौसले बुलंद हैं. टीम इंडिया की नजरें लगातार दूसरी जीत पर है. दूसरी ओर, न्यूजीलैंड को पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज से 3 विकेट से हार मिली थी जबकि दूसरे मैच में वापसी करते हुए मेजबान टीम ने बांग्लादेश को 9 विकेट से मात दी थी.

पाकिस्तान के खिलाफ ओपनर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) , स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकार ने अर्धशतकीय पारी खेली थी जबकि दीप्ति शर्मा ने 40 रन का योगदान दिया था. गेंदबाजी में राजेश्वरी गायकवाड़ ने 4 विकेट चटकाए थे वहीं अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी और स्नेह ने 2-2 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई थी. पूजा को प्लेयर ऑफ द मैच मैच चुना गया था.

  • भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच आईसीसी महिला विश्व कप का मैच कब खेला जाएगा?

    भारत और न्यूजीलैंड की महिला टीमों के बीच विश्व कप में मैच गुरुवार (10 मार्च ) को खेला जाएगा.

  • भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच महिला विश्व कप का मैच कहां खेला जाएगा?

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला हेमिल्टन के सेडन पार्क में खेला जाएगा.

  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच कितने बजे से मुकाबला खेला जाएगा?

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 6: 30 बजे से खेला जाएगा.

  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले में टॉस कितने बजे होगा?

    भारत और न्यूजीलैंड मैच में टॉस भारतीय समयानुसार सुबह 6:00 बजे होगा.

  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले का लाइव प्रसारण कहां देखें?

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.

  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉट स्टार पर देख सकते हैं. इसके साथ आप लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट News18 Hindi को फॉलो कर सकते हैं.

  • image Source

    Enable Notifications OK No thanks